अपडेटेड 25 February 2025 at 19:07 IST
भारत से करारी हार पर पाकिस्तान में टीम मैनेजमेंट को सूंघ गया सांप, सानिया के पूर्व पति शोएब की टीवी शो में हो गई बोलती बंद
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत (INDIA) के हाथों 6 विकेट से मिली करारी हार के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) में हाहाकार मचा हुआ है।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत (INDIA) के हाथों 6 विकेट से मिली करारी हार के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) में हाहाकार मचा हुआ है, रही बची कसर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर पूरी कर दी और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारत के हाथों मिली हार और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। सवाल, खिलाड़ियों पर, सवाल कोच पर, सवाल मेंटोर्स पर, सवाल टीम में गुटबाजी पर और बहुत से सवाल पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम की तरफ मुंह बहाए हुए खड़े हैं।
भारत से हार के बाद एक टीवी शो में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और पाकिस्तान में टीम मैनेजमेंट में बतौर मेंटोर की भूमिका निभाने वाले शोएब मलिक (Shoaib Malik) से जब टीम की परफोर्मेंस पर सवाल किया गया तो उनके सांप सूंघ गया और उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल सका।
दरअसल, एक टीवी प्रोग्राम में न्यूज एकंर के साथ तीन पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और शोएब अख्तर मौजूद थे, इसी दौरान हफीज ने कहा, "मलिक पाकिस्तान टीम के साथ काम करने वाले पांच मेंटरों में से एक हैं। आपको कितनी जिम्मेदारी और कितना अधिकार दिया गया?"
हार पर जवाब नहीं दे सके मेंटोर शोएब मलिक
हफीज का सवाल सुनकर शोएब मलिक थोड़ा असहज हो गए और इससे पहले कि वे कोई जवाब दे पाते, हफीज ने कहा, "छह महीने हो गए हैं, है न? छह महीने!" मलिक को परेशानी में देखकर, शोएब अख्तर, जो चर्चा का हिस्सा भी थे, उन्होंने हफीज से अनुरोध किया कि मलिक को परेशानी में न डालें। अख्तर ने कहा, "उसे परेशानी में न डालें।" हफीज ने फिर कहा। "मैं उससे कोई मुश्किल सवाल नहीं पूछ रहा हूं।"
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से दी मात
आपको बता दें भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को 42.3 ओवर में जीत दिला दी। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 19:07 IST