अपडेटेड 4 April 2025 at 19:12 IST
तो मैं गैंगस्टर होता... पाकिस्तानी क्रिकेटर के बयान से दुनिया हैरान, कोहली पर ऐसा क्या कहा? फैंस का फूटा गुस्सा
पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वो क्रिकेटर नहीं होते तो गैंगस्टर होते।
Pakistan Cricketer Sajid Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरह उनके खिलाड़ियों को भी प्रीडिक्ट करना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है। अब देखिए ना, टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन वाले स्पिनर साजिद खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वो क्रिकेटर नहीं होते तो गैंगस्टर होते। इसके अलावा साजिद ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भी बेतुका बयान दिया है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस उनकी क्लास लगा रहे हैं।
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में साजिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी के साथ-साथ उनका लुक भी तेजी से वायरल हुआ था। पाकिस्तान टीम में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं जो चेहरे पर मूंछ रखकर खेलते हैं। साजिद खान उनमें से एक हैं।
'क्रिकेटर नहीं बनता तो गैंगस्टर होता'
साजिद खान पिछले एक साल में पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 27.28 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। साजिद अपनी मूंछों के स्टाइल और विकेट लेने के बाद अपने ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन के लिए भी जाने जाते हैं।
ARY के साथ इंटरव्यू में साजिद खान से ये सवाल पूछा गया- अगर आप क्रिकेटर ना होते तो क्या होते? पाकिस्तानी स्पिनर ने तुरंत जवाब दिया- मैं गैंगस्टर होता। साजिद खान के इस जवाब से शो के एंकर भी हैरान हो गए और हंसते हुए कहा कि यही व्यक्तित्व आप लेकर चल रहे हैं।
साजिद खान ने बाबर आजम को बताया दुनिया का बेस्ट
इसी इंटरव्यू में पाकिस्तानी क्रिकेटर साजिद खान ने कुछ ऐसा कहा जिससे शायद ही दुनिया में कोई सहमत होगा। उन्होंने पाक के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज कह दिया। वहीं जब उनसे विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ी की तारीफ तो की लेकिन उन्हें सिर्फ भारत का बेस्ट बल्लेबाज कहा।
'मैं हंसता भी हूं तो डर लग जाता है'
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान पूरी तरह से छाए हुए थे। अंग्रेजों को आउट करने के बाद वो अपनी मूंछ में ताव देकर जिस अंदाज में देखते थे, ऐसा लगता था मानो बल्लेबाज को डरा रहे हों। जब साजिद खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने तो किसी को नहीं डराया। आप लोग कहते हो कि डराया है। अल्लाह ने लुक ही ऐसी दी है कि मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल में आ गया घमंड! आखिर ऐसा क्या हुआ? रहाणे के किट बैग पर दे मारी लात, खुलासे से मची सनसनी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 19:12 IST