अपडेटेड 13 February 2025 at 08:38 IST
PAK vs SA: पाकिस्तान से सावधान! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, 52 साल में पहली बार किया ये करिश्मा
Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान ने 353 रनों का पीछा कर इतिहास रच दिया। ODI क्रिकेट इतिहास में ये पाकिस्तान का सबसे बड़ा रन चेज है।
Pakistan vs South Africa ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद रिजवान की टीम ने ये बता दिया कि वो ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार हैं। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में रनों की ऐसी बारिश हुई कि एक के बाद एक रिकॉर्ड टूटते चले गए। पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सलमान आगा ने भी 134 रन बनाए और दोनों के बीच 260 रनों की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप हुई।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय शृंखला खेली जा रही है। बुधवार को कराची में खेले गए निर्यानक मुकाबले में पाक ने प्रोटियाज को रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शुक्रवार (14 फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास
कराची में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 352 रनों का पहाड़ खड़ा किया। ऐसा लगा कि पाकिस्तान के लिए ये टारगेट टेढ़ी खीर साबित होगा, लेकिन रिजवान एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। पाक ने 353 रनों का पीछा कर इतिहास रच दिया। ODI क्रिकेट इतिहास में ये पाकिस्तान का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने 349 रनों का पीछा किया था।
कराची में रिजवान-सलमान ने मचाया कोहराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ रन चेज का पीछा करने में पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों का सबसे बड़ा योगदान रहा। अहम मुकाबले में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 122 रन बनाए और उनके साथ सलमान आगा ने भी 134 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 260 रनों की साझेदारी हुई। रिजवान और सलमान ने भारत के दो बड़े सितारे एमएस धोनी और युवराज सिंह का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। माही और युवी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चौथे विकेट के लिए 256 रनों की पार्टनरशिप की थी।
हालांकि, वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अभी भी भारत के नाम है। 1998 में अजय जडेजा और मोहम्मद अजहरुद्दीन की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 275 रनों की नाबाद साझेदारी की थी।
इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी? गौतम गंभीर नहीं करते पसंद, हेड कोच के बयान से खलबली
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 08:38 IST