अपडेटेड 22 January 2026 at 21:23 IST

T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश का गेम ओवर... तो BCB के साथ घड़ियाली आंसू बहाने वाला पाकिस्तान भी करेगा बहिष्कार? परीक्षा की घड़ी

T20 World Cup 2026: भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इनकार कर दिया है। आईसीसी के बीच जारी खींचतान के बाद अब पाकिस्तान भी इस मामले में कूद गया है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकती है।

Follow :  
×

Share


भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार करता है BCB तो पाकिस्तान देगा साथ, कर सकता है बहिष्कार | Image: Social media

T20 World Cup 2026: भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और आईसीसी (ICC) के बीच पिछले कई हफ्तों से जारी खींचतान के बाद बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश के इनकार करते ही अब पाकिस्तान भी इस मामले में कूद गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से माना कर दिया है। दरअसल, गुरुवार 22 जनवरी को बांग्लादेश को फैसला करना था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगा या नहीं। अब बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश के बाहर जाते ही अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकती है।

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का कर सकता है बहिष्कार

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बांग्लादेश की उस मांग को नहीं मानती है, तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है। हालांकि, इस बीच आईसीसी ने मैच को शिफ्ट करने की मांग को पहले ही खारिज कर चुका है। बीते हफ्ते ढाका में आईसीसी की मीटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी, फिर 22 जनवरी तक आखिरी समय दिया गया था। अब देखना है बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्या करता है।

बांग्लादेश OUT तो स्कॉटलैंड IN?

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होते ही उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है। स्कॉटलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि, स्कॉटलैंड अभी विश्व कप का हिस्सा नहीं है और आईसीसी  की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश ऐसा था शेड्यूल

7 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज (कोलकाता)
9 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इटली (कोलकाता)
14 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इंग्लैंड (कोलकाता)
17 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs नेपाल (मुंबई)
 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20: अभिषेक शर्मा बनें 'गुरु मार चेला', युवराज सिंह को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खूब धोया
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 19:35 IST