अपडेटेड 28 January 2025 at 09:00 IST
जीतकर हारने वाले को पाकिस्तान कहते हैं... 6 महीने में 4 ऐसे मैच जब विरोधी टीम ने पाक के जबड़े से छीनी जीत
आपको ये जानकर हैरानी होगी पिछले 6 महीने में पाकिस्तान की टीम ऐसे-ऐसे हालात से मैच हार चुकी है, जहां से उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा था।
Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताब जीतने का सपना देख रहे पाकिस्तानी फैंस को बड़ा झटका लगा। सोमवार को वेस्टइंडीज ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया। शान मसूद की टीम अपने ही घर में एक बार फिर शर्मसार हो गई। दिलचस्प बात ये है कि इस टेस्ट में एक ऐसा समय आया था, जब लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन 'जीतकर हारने वाले को पाकिस्तान कहते हैं।'
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही वेस्टइंडीज मुकाबले में बुरी तरह पिछड़ गई थी। उन्होंने महज 54 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लगा कि 100 रन का आंकड़ा क्रॉस करना भी उनके लिए मुश्किल साबित होगा। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के पुच्छले बल्लेबाजों ने लड़ाई लड़ी और स्कोर को 163 तक पहुंचा दिया। यहां से शुरू हुई वेस्टइंडीज के कमबैक की कहानी और पाकिस्तान दोबारा मैच में वापसी नहीं कर सका।
WTC रैंकिंग में सबसे नीचे पाकिस्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच हारने के साथ ही पाकिस्तान का WTC के इस संस्करण का सफर खत्म हुआ। उनके लिए शर्मनाक बात ये है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) की रैंकिंग में वो सबसे निचले पायदान पर रहे।
विरोधी टीम ने पाक के जबड़े से छीनी जीत
आपको ये जानकर हैरानी होगी पिछले 6 महीने में पाकिस्तान की टीम ऐसे-ऐसे हालात से मैच हार चुकी है, जहां से उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा था। इससे भी दिलचस्प बात ये कि ज्यादातर मैच उन्होंने अपने घर पर खेले हैं। सितंबर 2024 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। दो मैचों की सीरीज में पाक का सफाया हो गया था। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश का स्कोर एक समय 26 रन पर 6 विकेट था, लेकिन वहां से भी पाकिस्तान मैच जीत नहीं सका।
लिस्ट लंबी है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी दो मैचों में पाकिस्तान ने जीती हुई बाजी गंवा दी। एक टेस्ट में उनका स्कोर 448 पर 6 था, लेकिन यहां से भी वो मैच जीत नहीं सके। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पाकिस्तान ने 556 रन बनाए। एक ऐसा आंकड़ा जिसे लगाने के बाद इससे पहले तक कोई भी टीम टेस्ट नहीं हारी थी, लेकिन पाकिस्तान ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया। इस मैच में भी शान मसूद की टीम को हार मिली।
पाकिस्तान के लिए 'पनौती' बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले 2-3 सालों से टीम के लिए बोझ बने हुए हैं। लेकिन अब बाबर पाकिस्तान के लिए 'पनौती' भी बनते जा रहे हैं। ऐसा हम एक दिलचस्प आंकड़े को देखते हुए बोल रहे हैं। पिछले 3 सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने घर पर छह टेस्ट सीरीज खेले हैं। पांच शृंखला में बाबर टीम का हिस्सा थे और इस सभी में पाक को हार का सामना करना पड़ा, जबकि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाबर आजम की छुट्टी हो गई थी और इस सीरीज में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें: विनोद कांबली को दूसरी पत्नी भी देना चाहती थीं तलाक, क्यों बदला इरादा? वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 09:00 IST