अपडेटेड 27 February 2025 at 18:28 IST
पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट से ज्यादा इस्लाम पर चर्चा, रिजवान ने इस विदेशी को थमा दी थी कुरान, दुनिया हैरान
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और धर्म का गहरा कनेक्शन है। भारत के खिलाफ मैच में भी वो ड्रेसिंग रूम में अल्लाह का कलमा पढ़ते दिखे थे।
Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो चुका है। टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मेजबान बिना एक भी मैच जीते बाहर हो गया हो। 29 सालों के बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, लेकिन मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम ने अपने तमाम फैंस का दिल चकनाचूर कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को पहले कराची में न्यूजीलैंड ने हराया और फिर दुबई में टीम इंडिया ने रौंदकर बाहर का रास्ता दिखाया।
चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। सबसे ज्यादा शोर तो उनके मुल्क के पूर्व खिलाड़ी ही मचा रहे हैं। इन सब के बीच एक दिलचस्प कहानी सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
रिजवान ने इस विदेशी स्टार को गिफ्ट की थी कुरान
आपने ये तो सुना होगा कि स्टार खिलाड़ी फैंस या युवा प्लेयर्स को क्रिकेट का सामान जैसे बैट, बॉल या दस्ताने गिफ्ट करते हैं, लेकिन शायद ही कभी सुना होगा कि कोई खिलाड़ी किसी को कुरान गिफ्ट कर दे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन के साथ पाकिस्तान में यही हुआ था।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और धर्म का गहरा कनेक्शन है। भारत के खिलाफ मैच में भी वो ड्रेसिंग रूम में अल्लाह का कलमा पढ़ते दिखे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और पाकिस्तान में PSL टीम के कोच रहे मैथ्यू हेडन ने भी रिजवान से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताया था। हेडन ने कहा था कि रिजवान ने उन्हें कुरान गिफ्ट की थी।
हेडन ने कहा था, पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम में मजहब और आस्था के प्रति गहरा समपर्ण है। ड्रेसिंग रूम में इसपर चर्चा भी होती है। रिजवान मेरे पसंदीदा लोगों में से एक है। उसने मुझे तोहफे में कुरान गिफ्ट की थी। मैं ईसाई हूं और क्रिश्चियन धर्म को मानता हूं, लेकिन इस्लाम को भी समझना चाहता हूं। रिजवान से मेरी इस बारे में बातचीत होती थी।
दूसरे धर्म के खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार
बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेट में दूसरे धर्म के खिलाड़ियों के साथ काफी दुर्व्यवहार किया जाता है। पूर्व महान स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी इस बारे में खुलकर बात की थी और कुछ खिलाड़ियों पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया था। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले और 261 विकेट चटकाए। लेकिन, हिंदू होने की वजह से उन्हें पाकिस्तान में वो इज्जत नहीं मिली जिसके वो हकदार थे।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में डर का माहौल! बीच मैदान फैन ने पकड़ा अफगान खिलाड़ी का कॉलर, फिर घसीटते हुए... मचा बवाल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 18:28 IST