अपडेटेड 12 March 2025 at 22:04 IST
मैं तुम्हारे लिए लड़का नहीं निकालूंगा... सना जावेद से किसने कही ये बात? शरमा गईं शोएब मलिक की तीसरी बेगम; VIDEO
शोएब मलिक की तीसरी बेगम सना जावेद से पाकिस्तानी एक्टर ने कहा- मैं तुम्हारे लिए लड़के नहीं निकालूंगा, मैंने एक बार पहले भी निकाल लिया।
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपनी तीसरी बेगम सना जावेद (Sana Javed) के साथ हाल ही में शादी की पहली सालगिरह मनाई। दोनों ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें मलिक और सना खास मौके पर केक काट रहे थे। रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए शोएब मलिक ने कैप्शन में लिखा कि आज और हर दिन तुम्हारा जश्न मना रहा हूं, मेरे प्यार, तुम शुद्ध प्योर जादू हो। कमेंट बॉक्स में खूबसूरत कपल पर फैंस ने ढेर सारा प्यार बरसाया और सालगिरह की शुभकामनाएं दी।
इस बीच सना जावेद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शोएब मलिक की बेगम पाकिस्तान में नामी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। वो कई मनोरंजक शो में पहुंचकर फैंस को हंसाती भी हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सना पाकिस्तान के स्टार कलाकार और प्रोड्यूसर फहाद मुस्तफा के साथ किसी शो में पहुंची हैं। गेम शो में सना को लड़के की तलाश करनी थी। इसके बाद फहाद मुस्तफा ने उनसे मजाक में ऐसा कुछ कहा, जिससे शो में मौजूद दर्शक ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए और सना जावेद भी शरमा गईं।
'मैं तुम्हारे लिए अब लड़का नहीं निकालूंगा'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि पाक एक्टर फहाद मुस्तफा सना के साथ एक फन गेम खेल रहे थे। शोएब मलिक की पत्नी को भिड़ में से किसी लड़के को पहचानने को कहा गया था। फिर सना ने कहा कि मुझे तो कोई लड़का नजर ही नहीं रहा। इसपर मुस्तफा ने जवाब दिया- नजर नहीं आ रहा का क्या मतलब? उधर देखो। फिर सना ने कहा- तो निकाल दे ना। इसके बाद फहाद मुस्तफा ने कहा, 'सना मैं तुम्हारे लिए लड़के नहीं निकालूंगा, मैंने एक बार पहले भी निकाल लिया।
पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के इस जवाब से शो में एक अलग रौनक आ गई। दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे। वहीं सना जावेद भी थोड़ा शरमाईं और फिर मुस्तफा को पकड़ लिया। देखें वीडियो
शोएब मलिक की तीसरी बेगम हैं सना जावेद
बता दें कि सना जावेद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की तीसरी बेगम है। दोनों ने पिछले साल की शुरुआत में निकाह किया था। इससे पहले मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ निकाह किया था। दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम इजहान है। मलिक से तलाक के बाद सानिया दुबई में अपने बेटे के साथ रहती हैं। सानिया से निकाह से पहले शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी के साथ शादी की थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और तलाक हो गया।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान? हार्दिक पांड्या पर लगा बैन, IPL 2025 में होगा बड़ा बदलाव!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 22:04 IST