अपडेटेड 7 April 2025 at 19:22 IST

कंगाली में आटा गीला... पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने किया शर्मसार, अब ICC ने भी दे दी तगड़ी सजा

पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Follow :  
×

Share


ICC ने पाकिस्तान पर ठोका जुर्माना | Image: X

Pakistan Team Fined: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे खराब समय से गुजर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम को न्यूजीलैंड ने भी बुरी तरह धो दिया। T20 शृंखला में 4-1 से हार के बाद वनडे में भी पाकिस्तान की नैया डूब गई। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में उनका सफाया कर दिया। अभी पाक फैंस इस सदमे से बाहर भी नहीं निकले थे कि आईसीसी ने रिजवान एंड कंपनी पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया।

पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। हिंदी में एक पुरानी कहावत है- कंगाली में आटा, ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब है, क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सैलरी में भी भारी कटौती की गई है और अब ऊपर से आईसीसी ने उनपर जुर्माना लगा दिया है।

ICC ने पाकिस्तान पर ठोका जुर्माना

हैरानी की बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीनों ODI मैचों में पाकिस्तान ने तय समय में गेंदबाजी नहीं पूरी की। आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के लगातार तीसरे मैच में मेहमान टीम पर जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि तीसरा वनडे  बारिश की वजह से 42-42 ओवर का हुआ।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रनों पर ढेर हो गई और ब्लैककैप्स ने ये मुकाबला 43 रन से जीत लिया।

इसे भी पढ़ें: दर्द से कराह रहा था साथी खिलाड़ी, ईशान किशन के साथ हंसी मजाक कर रहे थे शुभमन गिल, VIDEO देख फूटा गुस्सा


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 19:22 IST