अपडेटेड 12 July 2024 at 13:53 IST
शाहीन की बदतमीजी की खबरों से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, टूट के कगार पर टीम, कटघरे में कैप्टन बाबर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल, बीते एक साल से लगातार खराब प्रदर्शन और खिलाडि़यों के घटिया व्यवहार का साइड इफेक्ट ऐसा हुआ है कि टीम में फूट पड़ चुकी है।
Babar Azam Vs Shaheen Afridi in Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगर सबकुछ ऐसे ही चलता रहा तो वो वक्त दूर नहीं जब टीम पूरी तरह टूट जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल, बीते एक साल से लगातार खराब प्रदर्शन और खिलाडि़यों के घटिया व्यवहार का साइड इफेक्ट ऐसा हुआ है कि टीम में फूट पड़ चुकी है।
हालांकि इससे उबरने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बार 'सर्जरी' की, कप्तान बदले, कोच बदले लेकिन टीम के प्रदर्शन पर कोई असरन नहीं पड़ा। अब जो देखने को मिल रहा है वो ये कि खिलाडि़यों के अलग-अलग खेमे बन गए हैं। एक ग्रुप कप्तान बाबर आजम का है, तो दूसरा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का।
कोच के साथ बदतमीजी कर रहे टीम के बड़े खिलाड़ी
पाकिस्तान टीम की हालत ऐसी है कि टीम में शामिल बड़े खिलाड़ी कोच से बदतमीजी करने लगे हैं। हाल ही में शाहीन पर कोच गैरी कर्स्टन के साथ बुरा बर्ताव करने का गंभीर आरोप लगा है। इसकी शिकायत खुद गैरी ने ही PCB से की है।
शाहीन ने बाबर को मारा धक्का
इसके अलावा शाहीन अफरीदी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान टीम में 'ऑल इज नॉट वेल'। इसके साथ यह भी संकेत दे रहा है पाकिस्तान टीम टूट की तरफ बढ़ चुकी है। वीडियो किसी मैच के दौरान का है। शाहीन के विकेट लेने के बाद सभी खिलाड़ी खुशी से उन्हें घेरे हुए हैं।
तभी कप्तान बाबर आजम उनके पास आते हैं और बवाल शुरू होता है। वीडियो में देख सकते हैं कि शाहीन अपने पास आते बाबर को हाथ से धक्का मारकर साइड में कर देते हैं। ये वीडियो सलमान बट्ट ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा- वो वीडियो जिसकी बात कोच गैरी कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में की है। शाहीन का बाबर के लिए यह बुरा बर्ताव बर्दाश्त के काबिल नहीं।
शाहिद अफरीदी भी बोर्ड पर लगा रहे गंभीर आरोप
शाहीन अफरीदी के सुसर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी बोर्ड और बाबर पर हमला बोला है। शाहिद का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीसीबी पर भेदभाव करने और बाबर को ज्यादा ही मौके देने के आरोप लगाते दिखे हैं।
ऐसे में अब साफ हो गया है कि पाकिस्तान के दो स्टार खिलाडी, जो टीम का अहम हिस्सा हैं, उनके बीच दरार आ गई है। पीसीबी ने अगर सही वक्त पर कुछ अहम और कड़े फैसले नहीं लिए तो टीम टूट जाएगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 13:50 IST