अपडेटेड July 11th 2024, 17:48 IST
Team India Champions Trophy 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी है। मेगा इवेंट का आयोजन 8 साल के लंबे इंतजार के बाद हो रहा है। आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है, लेकिन गुरुवार को भारत ने पड़ोसी मुल्क को बड़ा झटका दिया। बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए कहेगा।
इस खबर से पाकिस्तान में भूचाल आना तय है। दरअसल, बहुत सालों बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। अब भारत के इस फैसले के बाद उसे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी जाने का डर भी सता रहा है।
पिछले साल एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान कर रहा था, लेकिन इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। पाक के हिस्से महज कुछ मुकाबले आए थे और बाकी अहम मैच श्रीलंका में खेले गए थे। इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था, अब पड़ोसी मुल्क को फिर इसी बात का डर सताने लगा है।
अब अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाती है तो इससे सिर्फ पाकिस्तान नहीं बल्कि आईसीसी का भी नुकसान होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद किसी कीमत पर अपना नुकसान नहीं चाहेगी। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीन जाए तो हैरानी नहीं होगी।
पाकिस्तान के लिए डर का एक और कारण भी है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस समय वर्ल्ड क्रिकेट का सुपर पावर है। ऐसे में अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाता है तो बाकी देश भी पाक नहीं जाने का फैसला कर सकते हैं। बता दें कि मार्च, 2009 में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था और इसके बाद से ही इस देश में क्रिकेट खेलने से कई टीमों ने मना कर दिया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में जमीन-आसमान का फर्क है।
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है। 2017 में इंग्लैंड में आखिरी बार ये टूर्नामेंट खेला गया था तब शहबाज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। पाक ने फाइनल में भारत को हराया था। भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
पब्लिश्ड July 11th 2024, 12:09 IST