अपडेटेड 7 July 2024 at 23:04 IST
पाकिस्तान क्रिकेट के नए कोच जेसन गिलेस्पी नहीं करेंगे फिटनेस से कोई समझौता, कह डाली बड़ी बात
Pakistan Cricket Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह फिटनेस से किसी भी तरह से समझौता नहीं करेंगे
Pakistan Cricket Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह फिटनेस से किसी भी तरह से समझौता नहीं करेंगे और यह साबित करना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होगी कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं।
पाकिस्तान पहुंचने के कुछ देर बाद ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक बार जब खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम के लिए चुना जाता है तो फिर उसकी फिटनेस, कौशल और मानसिक रवैये को लेकर सवाल नहीं उठने चाहिए।
गिलेस्पी ने कहा,‘‘राष्ट्रीय टीम वह जगह नहीं है जहां आप किसी खिलाड़ी के महत्व पर सवाल उठाएं। अगर किसी खिलाड़ी के स्थान को लेकर कोई धारणा है तो उसे अपने प्रदर्शन और रवैये से इसे बदलना होगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘मेरा मंत्र है कि टेस्ट टीम में फिट, मजबूत और सशक्त खिलाड़ी होने चाहिए क्योंकि आधुनिक क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में फिटनेस बेहद महत्वपूर्ण होती है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 23:04 IST