अपडेटेड 17 February 2025 at 19:40 IST
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले PAK ने चली बड़ी चाल, बाबर का दिल बाग-बाग लेकिन रोहित ब्रिगेड कर देगी नाकाम?
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने बाबर आजम को लेकर बड़ा दांव खेला है।
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। यूं तो इस टूर्नामेंट में सभी मैच काफी अहम हैं, लेकिन एक मुकाबला ऐसा है जिसको लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। हम बात कर रहे हैं 23 फरवरी को होने वाले मैच की जहां भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। भारत-पाक ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा।
दिलचस्प बात ये है कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है, वहीं जब से मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के कप्तान बने हैं वनडे में पाक टीम की किस्मत बदल गई है। हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जाकर शानदार जीत हासिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर पाकिस्तान को अच्छा करना है तो स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बल्ले से कमाल दिखाना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने चली चाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने बाबर आजम को लेकर बड़ा दांव खेला है। बाबर ने अपने ODI करियर में ज्यादातर बैटिंग नंबर-3 पर की है और उन्हें इसी पोजिशन पर सफलता भी मिली है। पिछले कुछ समय से बाबर का फॉर्म बेहद खराब रहा है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में उनको हिट साबित करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने उनसे ओपनिंग कराने का फैसला किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बतौर ओपनर बाबर आजम भारत के खिलाफ मैच में कितने हिट साबित होते हैं।
भारत के खिलाफ ODI में कैसा है बाबर का रिकॉर्ड?
बता दें कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ उतना दमदार नहीं रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और 31.14 की औसत से 218 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक ठोका है, लेकिन अभी तक बाबर भारत के खिलाफ मैच में शतक नहीं जड़ पाए हैं।
इसे भी पढ़ें:
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 19:40 IST