अपडेटेड 7 July 2024 at 20:38 IST
खाने के पड़े लाले और स्टेडियम्स की मरम्मत में लगा पाकिस्तान, फिर भी पूरी नहीं होगी ये जिद्द
भारत ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर विश्व पटल पर झंडे गाड़े हैं, वहीं पाकिस्तान अपने स्टेडियम्स की मरम्मत में अरबों खर्च करने में लगा है। ये तब है जब खाने के लाले हैं।
Pakistan Cricket: विश्व क्रिकेट (World Cricket) में भारत (India) का क्या रुतबा है ये एक बार फिर दुनिया को पता चल गया है। भारत यूं हीं दुनिया की नंबर-1 टीम नहीं है। भारत ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर दुनिया को बता दिया है कि भारत हमेशा क्रिकेट का किंग था, किंग है और किंग रहेगा।
भारत (India) ने विश्व विजेता बनकर एक बार फिर बादशाहत हासिल की है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने विदेशी धरती पर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर अपना पांचवां ICC खिताब जीता है और अब भारत का टारगेट ICC चैंपियंस ट्रॉफी, जिसकी अगले साल पाकिस्तान मेजबानी करने वाला है।
PCB करा रहा स्टेडियम्स की मरम्मत
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। करीब 3 दशकों के बाद पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान ने पिछली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी 1996 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के रूप में की थी, लेकिन तब से वहां कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है। यहां तक कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से तो कोई पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना पसंद ही नहीं करता, लेकिन अब चूंकि पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है तो वो अपने स्टेडियम्स की मरम्मत करवाने में लगा है। बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हुए हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) स्टेडियम्स को अपग्रेड करने के लिए अरबों रुपए खर्च रहा है।
पाकिस्तान ने आवंटित किए 17 अरब रुपए
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने स्टेडियमों की मरम्मत के लिए लगभग 17 अरब रुपए आवंटित किए हैं। PCB के संचालन बोर्ड ने शनिवार को लाहौर में हुई बैठक में ये राशि मंजूर की, जिसमें महिला क्रिकेट पर खर्च के लिए 24 करोड़ रुपए भी आवंटित किए गए। अब यहां गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान चाहे कुछ कर ले, लेकिन उसकी भारतीय टीम को पाकिस्तान में लाने और उसे यहां मैच खिलाने की जिद्द तो पूरी नहीं होने वाली है, क्योंकि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाना लगभग नामुमकिन है। दरअसल आतंकवाद को संरक्षण और आए दिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ और यहां आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार सख्त है।
PCB चेयरमैन कर रहे दावा
उधर PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, ने बोर्ड के सदस्यों को ये बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान (Pakistan) में आयोजित की जाएगी और इस महीने के अंत में कोलंबो (Colombo) में होने वाली ICC की वार्षिक बोर्ड बैठक में इस पर आगे चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं PCB ICC को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट भी सौंप चुका है और PCB ने BCCI की सहमति के बिना भारत और पाकिस्तान का मैच भी शेड्यूल कर दिया है और वो भी लाहौर में। अब इस पर भारत सरकार और BCCI क्या रुख अपनाती है, ये देखना होगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 20:30 IST