अपडेटेड 7 July 2024 at 14:25 IST

BCCI सचिव जय शाह ने फिर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- अब हम रोहित शर्मा की कप्तानी में...

भारत ने T20 विश्व कप जीतकर पूरी दुनिया में झंडे गाड़े हैं और इस बीच BCCI सचिव जय शाह ने एक बार फिर टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

Follow : Google News Icon  
bcci secretary jay shah again made big prediction about team india
BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को लेकर फिर की बड़ी भविष्यवाणी | Image: X/BCCI

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। दरअसल टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर आई है। भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है, जबकि 11 सालों का ICC खिताब का सूखा खत्म किया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद बारबाडोस के मैदान पर ठीक वैसे झंडा गाड़ा, जैसे कुछ महीनों पहले BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सचिव जय शाह ने कहा था। दरअसल जय शाह ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम में भविष्यवाणी की थी कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 2024 T20 वर्ल्ड कप भारत का झंडा गाड़ेगी और ये सच हुआ। भारत के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जय शाह का ये बयान काफी वायरल हो रहा है। 

टीम इंडिया को लेकर फिर की भविष्यवाणी

जय शाह ने ठीक इसी तरह एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया (Team India) को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतेगा। 

Advertisement

BCCI सचिव जय शाह ने रविवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा-

टीम इंडिया को जीत की बहुत-बहुत बधाई। मैं इस जीत को राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को समर्पित करना चाहूंगा। बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था। मैंने राजकोट में कहा था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे और कप भी जीतेंगे और कप्तान रोहित शर्मा ने झंडा गाड़ा। शानदार योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडया, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे। 

बता दें कि BCCI ने T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिकॉर्ड 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया है। BCCI अब भारत के ICC चैंपियंस ट्रॉफी और WTC खिताब जीतने की उम्मीद कर रहा है और ये दोनों टूर्नामेंट अगले साल होने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान, जबकि WTC फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जब बेटे अनंत के संगीत में रोहित-हार्दिक से गले लग रोने लगीं नीता अंबानी, इमोशनल कर देगा VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 July 2024 at 13:35 IST