अपडेटेड 18 October 2025 at 07:37 IST
पाकिस्तान ने फिर की एयरस्ट्राइक, अफगानिस्तान के क्रिकेटरों पर दागे बम; 3 खिलाड़ियों की मौत से टूटे राशिद खान
Pakistan Airstrikes On Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भीषण जंग जारी है। शुक्रवार को देर रात मुनीर की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस हवाई हमले में अफगान के युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।
Pakistan Airstrikes On Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भीषण जंग जारी है। शुक्रवार को देर रात मुनीर की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस हवाई हमले में अफगान के युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि एक हमले में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है।
एसीबी ने कहा कि खिलाड़ी एक मैत्रीपूर्ण मैच में भाग लेने के लिए उर्गुन से पाकिस्तान सीमा पर पूर्वी पक्तिका प्रांत के शाराणा आए थे। इसमें कहा गया है कि "उरगुन में घर लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया" जिसे "पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला" बताया गया।
अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों की मौत
ACB ने सोशल मीडिया के जरिए इन खिलाड़ियों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, ''अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया। इस हृदयविदारक घटना में, उरगुन ज़िले के तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) और उनके पाँच अन्य साथी देशवासी शहीद हो गए, और सात अन्य घायल हो गए। ये खिलाड़ी पहले एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे। उरगुन लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।''
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगे लिखा, ''एसीबी इसे अफ़ग़ानिस्तान के खेल समुदाय, उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है। एसीबी शहीदों के शोक संतप्त परिवारों और पक्तिका प्रांत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता भी व्यक्त करता है।''
पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा अफगानिस्तान
भीषण जंग और कई बेगुनाहों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 'क्रिकेट स्ट्राइक' करने का फैसला किया है। ACB ने ये साफ किया कि इस दुखद घटना के प्रतिक्रियास्वरूप तथा पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भाग लेने से हटने का निर्णय लिया है, जो नवंबर के अंत में खेली जानी है।
राशिद खान ने जताया दुख
पाकिस्तानी हवाई हमले में मारे गए क्रिकेटरों पर शोक व्यक्त करते हुए अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपने X अकाउंट पर लिखा, अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे। निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद, मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूं। मैं इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूं, हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 07:37 IST