अपडेटेड 26 March 2025 at 16:10 IST

PAK vs NZ: बर्बादी की हद तक पीटा पाकिस्तान, 10 ओवर में काम-तमाम, न्यूजीलैंड ने तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा!

New Zealand vs Pakistan 5th T20: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें टी20 मुकाबले में न सिर्फ हराया बल्कि सिर्फ 10 ओवर में ही पाकिस्तान की इज्जत धो डाली।

Follow :  
×

Share


PAK vs NZ 5th t20 Match won by New Zealand | Image: AP

PAK vs NZ T20 Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी भद्द पिटवा ली है। एक ओर जहां भारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें टी20 मुकाबले में न सिर्फ हराया बल्कि सिर्फ 10 ओवर में ही पाकिस्तान की इज्जत धो डाली। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराया और सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया।

पाकिस्तान ने दिया 129 रनों का टारगेट

5वें टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान सलमान आगा ने बनाए। सलमान आगा ने 51 रनोंं की अर्द्धशतकीय पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था।

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में जीता मैच

इसके बाद से बारी आती है न्यूजीलैंड की। जो स्कोर पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवाकर 20 ओवर में हासिल किया था, न्यूजीलैंड ने उसी टारगेट को महज 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कीवी टीम की ओर से ओपनिंग करने वाले टिम साइफर्ट ने 38 गेंद पर नाबाद 97 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 255.26 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 10 छक्के लगाए।

पहले विकेट के लिए साइफर्ट और एलेन ने मिलकर स्कोर बोर्ड में 93 रन जोड़े। दोनों ने मिलकर वो तेज शुरुआत दिलाई, जिसका नतीजा रहा कि कीवी टीम ने लक्ष्य को 60 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान सिर्फ तीसरा टी20 मुकाबला अपने नाम कर पाई। बाकी पहला, दूसरा, चौथा और पांचवां टी20 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें- 'महा उसे खुश रखती है...' तलाक के बाद महवश के प्यार में गिरे चहल? हार्दिक के VIDEO ने मचाई सनसनी, क्या है सच


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 16:10 IST