अपडेटेड 31 January 2025 at 21:11 IST
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच मैच की तैयारियों की समीक्षा की
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को कटक के बाराबती स्टेडियम का दौरा किया और नौ फरवरी को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच की तैयारियों की समीक्षा की।
Odisha CM Mohan Charan Majhi | Image:
Facebook
IND vs ENG: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को कटक के बाराबती स्टेडियम का दौरा किया और नौ फरवरी को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
माझी ने कहा, 'तैयारी का काम ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों, जिला और राज्य प्रशासन और खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज की प्रत्यक्ष देखरेख में किया जा रहा है।'
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह हमारे लिए चुनौती और सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि मैच का सफलतापूर्वक आयोजन होगा।’ उन्होंने इस अवसर पर एक विशेष 'थीम सांग' का भी अनावरण किया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 21:11 IST