अपडेटेड 25 February 2025 at 08:25 IST

पाकिस्तान की ह‍कीकत आई सामने, NZ vs BNG मैच में ग्राउंड में घुसा आतंकवादी; भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र को किया परेशान

पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार, 24 फरवरी को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने पाकिस्तान सुरक्षा व्यवस्था की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी।

Follow :  
×

Share


Rachin Ravindra fan is a islamic party supporter enters in Rawalpindi Cricket Stadium | Image: AP

Rachin Ravindra Security, NZ vs BAN Match: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा लगातार संदेह के घेरे में है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान दौरा करने की अनुमति नहीं दी जिसके चलते टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं।

अब पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार, 24 फरवरी को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने पाकिस्तान सुरक्षा व्यवस्था की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी। चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया जिसमें भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरा कीवी खेमा खौफ के साए से गुजर रहा।

रचिन रविंद्र के साथ आंतकवादी ने की जबरदस्ती

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मुकाबले में दौरान लाइव मैच में मौदान पर एक आतंकवादी घुस आया। ये आतंकवादी रचिन रविंद्र के पास आकर उनको गले लगाने की कोशिश कर रहा था। मैदान में घुसा आतंकवादी बतौर एक दर्शक स्टेडियम में मौजूद था। जैसे ही ये आतंकवादी मैदान में दाखिल हुआ इसने जबरदस्ती रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की। आतंकवादी की इस हरकत से रचिन सहित हर खिलाड़ी काफी डरा हुआ दिखा।

कौन है ये आतंकवादी?

ये आतंकवादी मैच देखने के लिए बतौर दर्शक आया था। बाद में पता चला कि वो दर्शक कोई आम आदमी नहीं बल्कि प्रतिबंधित इस्लामी पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान का समर्थक है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में मौजूद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है कि क्या यही पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था है?

2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला

आपको याद दिला दें कि 2009 में पाकिस्तान आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था। जिसमें कई खिलाड़ी घायल भी हुए थे। आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आतंकी हमले की खबर मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि ये हमला पाकिस्तान में हो सकता है। आतंकवादी संगठन ISIS के मुखिया अब्दुल कादिर मुमीम की पाकिस्तान यात्रा को इन हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंक का साया!

सुरक्षा एजेंसियों ने मुताबिक अगर चैंपियंस ट्रॉफी पर किसी प्रकार का कोई आंतकी हमला होता है तो इसके पीछे ISKP ग्रुप का नाम हो सकता है। भारतीय एजेंसियों को भी विदेशी एजेंसियों से इस बारे में सूचना मिली है। चर्चा अपहरण या आतंकी हमले की है। इसके बाद भी पाकिस्तान के स्टेडियम के अंदर ऐसे कट्टरपंथी नेता के समर्थक का घुस जाना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें- भारत से मिली हार पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान, जल्द ही कोई बड़ा खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान! पूर्व दिग्गज ने किया खुलासा


 


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 08:25 IST