अपडेटेड 14 April 2025 at 16:23 IST

मैं उर्दू में बात करूंगा... अब इंग्लिश नहीं बोलेंगे मोहम्मद रिजवान? इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद लिया फैसला, VIDEO वायरल

मोहम्मद रिजावान ने जब इंटरनेशनल तौर पर अपनी और अपनी अंग्रेजी का मजाक दुनिया के सामने उड़वा लिया है उसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो काफी वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


Mohammad Rizwan | Image: Instagram

PSL 2025: पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान मोहम्मद रिजवान को कभी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण तो कभी उनकी खराब अंग्रेजी के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में पीएसएल के दौरान मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी को लेकर उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था।

अब मोहम्मद रिजावान ने जब इंटरनेशनल तौर पर अपनी और अपनी अंग्रेजी का मजाक दुनिया के सामने उड़वा लिया है उसके बाद उन्होंने टॉस के वक्त कुछ ऐसा कह दिया जो अब सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है।

अब उर्दू में बात करना चाहते हैं रिजवान

पाकिस्तान सुपर लीग 10वें सीजन के दौरान जब मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस के वक्त कहा कि वे इंग्लिश में नहीं उर्दू में बात करेंगे। मोहम्मद रिजवान ने कहा कि “मैं उर्दू में बात करना चाहता हूं, प्लीज।” ये बयान रिजवान का तब आया जब हाल ही में उनकी अंग्रेजी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना था।

मुझे अंग्रेजी नहीं आती: रिजवान  

पाकिस्तानी लीग के शुरु होने से पहले जब मोहम्मद रिजवान मीडिया से बात करने आए थे तो पत्रकारों ने उनसे इंग्लिश भाषा को लेकर सवाल किया था। उस वक्त मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा था कि "मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं। मुझे इंग्लिश बोलनी भी नहीं आती, लेकिन मुझे इसके लिए 1% भी शर्मिंदगी नहीं महसूस होती। मैं यहां क्रिकेट खेलने आता हूं। मेरा देश मुझसे क्रिकेट की मांग करता है। अगर इंग्लिश चाहिए होती, तो मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाता, लेकिन मेरे पास इतना वक्त नहीं है।”

मोहम्मद रिजवान ने PSL में जमाया शतक

बात करें पीएसएसल की तो मोहम्मद रिजवान ने करांची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 63 गेंदों में नाबाद 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि रिजवान की शानदार शतकीय पारी के बावजूद मुल्तान सुल्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- मुझे 1 % भी शर्म नहीं आती... मोहम्मद रिजवान को क्यों आया गुस्सा? 'विन है या लर्न' के बाद एक और VIDEO वायरल


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 16:23 IST