अपडेटेड 15 February 2025 at 21:08 IST
Champions Trophy: मुंबई एयरपोर्ट पर न तो रितिका दिखीं न ही अनुष्का, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी
Champions Trophy:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब रोहित शर्मा और विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुई, उस वक्त न तो रितिका दिखीं और न ही अनुष्का शर्मा।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में बस 4 दिन का समय बचा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सारी टीमों ने पाकिस्तान पहुंचना शुरु कर दिया है। इन सब से इतर रोहित शर्मा एंड कंपनी दुबई पहुंच चुकी है लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर जब खिलाड़ी दुबाई के लिए रवाना हो रहे थे तब न तो रोहित शर्मा की वाइफ रितिका साथ दिखीं और न ही विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद से BCCI ने खिलाड़ियों के लिए सख्त गाइडलाइन पारित की। जिसके अनुसार किसी भी दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य ट्रैवेल नहीं कर सकते। इसीलिए जब भारतीय खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो रहे थे तो उनकी वाइफ या उनके परिवार का कोई भी सदस्य उनको छोड़ने एयरपोर्ट पर नहीं दिखा।
मुंबई एयरपोर्ट पर न तो रितिका दिखीं न ही अनुष्का
नए नियमों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 45 दिन से कम के दौरों पर खिलाड़ियों के साथ परिवारों को जाने की अनुमति नहीं देता है। 19 फरवरी से नौ मार्च तक चलने वाला टूर्नामेंट तीन सप्ताह तक चलेगा। इसका मतलब है कि दुबई में मेन इन ब्लूज का उत्साह बढ़ाने के लिए परिवार मौजूद नहीं होंगे। यदि खिलाड़ी अभी भी दौरे पर अपने परिवार के सदस्यों को साथ ले जाना चाहता है तो परिवार के सदस्यों का सारा खर्च खिलाड़ी खुद उठाएगा। बीसीसीआई खिलाड़ी के परिवार के सदस्यों का खर्च नहीं उठाएगी।
BCCI ने जारी की नई गाइडलाइन
आपको बता दें कि इससे पहले जब टीम इंडिया के खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे तो इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों की वाइफ उनके साथ कई मौकों पर दिखीं थी। इस सीरीज में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से लेकर कोच तक के लिए सख्त नियम लागू किए।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेलेगी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। ये मैच दुबई में होगा। सिर्फ ये मैच ही नहीं टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को दी गई है लेकिन सुरक्षा और सीमा विवाद के कारण बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद लाख ना-नुकुर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम इंडिया के हाइब्रिड मॉडल के लिए अनुमति देनी ही पड़ी।
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 21:08 IST