अपडेटेड 24 February 2025 at 23:12 IST
केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए विदर्भ की 17 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं
विदर्भ ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए सोमवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा।
विदर्भ ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए सोमवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा। फाइनल बुधवार से जामथा के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
विदर्भ क्रिकेट संघ ने सोमवार को कहा, ‘‘वीसीए की सीनियर चयन समिति ने सोमवार को हुई बैठक में उसी टीम को बरकरार रखने का फैसला किया जिसने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में हिस्सा लिया था। अक्षय वाडकर टीम की अगुआई करेंगे।’’
मौजूदा सत्र घरेलू क्रिकेट की शीर्ष प्रतियोगिता में अब तक अजेय रहे विदर्भ ने गत चैंपियन मुंबई पर 80 रन की शानदार जीत के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दो बार के चैंपियन विदर्भ को पिछले साल फाइनल में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जिसने अपना 42वां खिताब जीता था।
दूसरी ओर केरल पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में उतरेगा। क्वार्टर फाइनल में जम्मू-कश्मीर को पहली पारी में मात्र एक रन की बढ़त के आधार पर पछाड़ने के बाद केरल ने सेमीफाइनल में गुजरात को दो रन की मामूली बढ़त के साथ पछाड़ा।
टीम इस प्रकार है: अक्षय वाडकर (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखाडे, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूटे, सिद्धेश वाथ, यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर और ध्रुव शौरे।
इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ 5 दिन टिक पाया पाकिस्तान, NZ ने BAN को हराकर दिखाया बाहर का रास्ता
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 23:12 IST