अपडेटेड 27 June 2024 at 09:28 IST

हाय रे किस्मत! बिना मैच खेले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, IPL में बल्ले से मचाया था कोहराम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत को जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। इस शृंखला के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।

Follow :  
×

Share


नीतीश रेड्डी | Image: ap

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच बीसीसीआई ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की। इस शृंखला में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल इस दौरे पर कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को भी पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम में जगह मिली, लेकिन कहते हैं ना कि समय से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता।

नीतीश रेड्डी के साथ भी यही हुआ। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि 21 वर्षीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और आगामी जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए उनकी जगह शिवम दुबे को रिप्लेस किया गया है।

नीतीश रेड्डी की जगह शिवम दुबे को मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत को जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। सभी पांच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होने वाले हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में 2024 टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के पहले असाइनमेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है।

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए नीतीश रेड्डी को 'बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला था। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने 21 वर्षीय खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया और उन्हें भारतीय टीम में जगह दी। लेकिन, चोट के चलते नीतीश को अभी भारत के लिए डेब्यू करने का और इंतजार करना होगा। बीसीसीआई ने अपने बयान में ये भी साफ किया कि नीतीश कई इंजरी पर मेडिकल स्टाफ की पूरी नजर होगी।

जिम्बॉब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे , शिवम दुबे

इसे भी पढ़ें: ' थोड़ा दिमाग इस्तेमाल...' भारत पर आरोप लगाने वाले इंजमाम को रोहित ने सिखाया पाठ, दिया करारा जवाब

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 09:20 IST