अपडेटेड 27 June 2024 at 07:16 IST

' थोड़ा दिमाग इस्तेमाल...' भारत पर आरोप लगाने वाले इंजमाम को रोहित ने सिखाया पाठ, दिया करारा जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक के बॉल टेंपरिंग वाले आरोप का करारा जवाब दिया है।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma and Inzamam-ul-Haq
Rohit Sharma and Inzamam-ul-Haq | Image: Hotstar/AP

Rohit Sharma Press Conference: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का जलवा देख पाकिस्तान को मिर्ची लगना लाजमी है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक ने एक ऐसा बयान दिया जिसपर बवाल बचा है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इजमाम के आरोप का करारा जवाब दिया। इसके साथ ही हिटमैन ने इंजमाम को थोड़ा दिमाग इस्तेमाल करने की नसीहत भी दे दी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया पर बॉल टेंपरिंग जैसा गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की टीम इंडिया रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से कुछ छेड़छाड़ कर रही है। अब भारतीय कप्तान ने उनके इस आरोप पर अपना रिएक्शन दिया है।

इंजमाम को रोहित का करारा जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया जिसमें इंजमाम उल हक द्वारा लगाया गया आरोप भी शामिल है।

रोहित शर्मा ने कहा, ''अभी क्या जवाब दूं मैं इसका भाई? यदि आप ऐसी गर्म परिस्थितियों में खेल रहे हैं और विकेट इतना सूखा है, तो गेंद अपने आप रिवर्स हो जाएगी। ये सभी टीमों के लिए है। सिर्फ हमारे लिए नहीं। मुझे लगता है कभी-कभी थोड़ा दिमाग को खोलना भी ज़रूरी होता है और उसका इस्तेमाल करना चाहिए। आपको समझना होगा कि हम कहां खेल रहे हैं. इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में मैच नहीं हो रहे हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा।

Advertisement

इंजमाम ने क्या कहा था?

एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान इंजमाम उल हक ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की काबिलियत पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के गेंदबाज ऐसा करते तो हंगामा मच जाता। हम जानते हैं कि रीवर्स स्विंग कैसे कराई जाती है। अगर अर्शदीप 15वें में ऐसा कर पा रहा है तो इसका मतलब है कि गेंद पर कुछ गंभीर काम हुआ है। अगर बुमराह ऐसा करता तो समझ आती क्योंकि उसका एक्शन इस तरह का है। जब अन्य लोग किसी विशिष्ट क्रिया या गति से ऐसा करते हैं, तो इसका मतलब है कि गेंद एक विशेष तरीके से तैयार की गई है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अश्विन ने नईब का समर्थन किया, वह टीम के लिए विश्व कप मैच जीतने की कोशिश कर रहा था

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 06:54 IST