अपडेटेड 15 October 2024 at 21:57 IST

इस स्टार भारतीय खिलाड़ी के पिता ने बेटे के लिए दिया बड़ा बलिदान, त्याग दी थी सरकारी नौकरी और आज...

भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी का नाम इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वो युवा सनसनी बन गया है और अब इस खिलाड़ी के पिता ने संघर्ष की कहानी बताई है।

Follow :  
×

Share


टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का बड़ा खुलासा | Image: AP

Cricket News: पड़ोसी बांग्लादेश को मजा चखाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। रोहित एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को धूल चटाने के लिए कमर कस ली है, क्योंकि इस बार चुनौती अलग है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज बुधवार, 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये सीरीजा का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर टीम का ऐलान पहले ही कर चुका है। रोहित (Rohit) की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ जो टीम खेली थी, सेमी उसी टीम का सिलेक्शन हुआ है, लेकिन इस बार 4 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने गए हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसके पिता ने उसके लिए बड़ा बलिदान दिया था। टीम इंडिया (Team India) के इस स्टार खिलाड़ी के पिता ने बेटे के लिए तब अपनी नौकरी छोड़ दी थी, जब उनकी 25 साल की सर्विस बाकी थी। 

नीतीश के पिता ने बताई कहानी

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के युवा स्टार खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की, जिनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री हुई है। 21 साल के नीतीश (Nitish) ने दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे T20 में गदर मचाया था। नीतीश (Nitish) ने तूफानी अर्धशतक जड़ा था। नीतीश (Nitish) ने हालांकि ऐसा पहली बार नहीं किया, IPL 2024 में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बता दिया था कि वो किस स्तर के खिलाड़ी हैं।

अपनी धांसू बल्लेबाजी और किफायती गेंदबाजी की बदौलत नीतीश युवा सनसनी बन चुके हैं। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का नाम आजकल खूब चर्चा में हैं, लेकिन आज वो जिस भी मुकाम पर हैं, अपने पिता मुत्याला रेड्डी की बदौलत हैं। नीतीश (Nitish) के पिता ने उनके लिए काफी संघर्ष किया है, जिसकी कहानी उन्होंने खुद बताई है। नीतीश (Nitish) के पिता ने एक बड़ा खुलासा किया है। 

बीच में ही छोड़ दी थी सरकार नौकरी

नीतीश (Nitish) के पिता ने मीडिया में दिए एक बयान में कहा-

मैंने 25 साल की सेवा बाकी रहते हुए इस्तीफा दे दिया था। रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद मैंने पूरी तरह से नीतीश पर ध्यान केंद्रित करने का विकल्प चुना। एकमात्र व्यक्ति जिसके प्रति मैं जवाबदेह महसूस करता था वो मेरी पत्नी थी, जो घर पर सब कुछ देखती थीं। मैंने अपना लोन चुकाया, बाकी के पैसे को इंटरेस्ट के लिए बैंक में डाल दिया। अपना सारा समय नीतीश को समर्पित किया। मैं सुबह 6 बजे नीतीश के साथ निकल जाता था और प्रैक्टिस खत्म होने तक वहीं रहता था।

विशाखापटनम से राजस्थान ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक जब नीतीश 12 साल के थे, तब उनके पिता हिंदुस्तान जिंक में कर्मचारी थे। वो आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के रहने वाले हैं। उनका तबादला विशाखापटनम से राजस्थान के उदयपुर में हो गया था, हालांकि वो असमंजस में थे कि वो उदयपुर जाएं या नहीं, क्योंकि उन्हें हिंदी नहीं आती थी, लेकिन अंत में उन्होंने उदयपुर जाने का फैसला लिया। यहां उन्होंने नीतीश को हिंदी की कक्षाएं भी दिलाईं। 

5 साल की उम्र में पकड़ लिया था बैट

बताते हैं कि नीतीश (Nitish) ने 5 साल की उम्र में बल्ला पकड़ लिया था। मुत्याला रेड्डी ने जब अपने बेटे नीतीश (Nitish) में क्रिकेट का टैलेंट देखा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। नीतीश (Nitish) के पिता ने बेटे की इस प्रतिभा को निखारने का मन बनाया। वो अपने बेटे के क्रिकेट पर फोकस करना शुरू करने लगे। नीतीश जिला क्रिकेट में अच्छा खेल रहे थे। उनके कोचों ने नीतीश के पिता मुत्याला को भरोसा दिलाया कि उनके बेटे का भविष्य अच्छा है, इसलिए मुत्याला ने नौकरी छोड़ने और नीतीश को क्रिकेट में मदद करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- 'उन्हें निकालो, जो...', तो क्या संजय मांजरेकर ने हरमनप्रीत कौर पर साधा निशाना? इस बयान से खलबली

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 October 2024 at 21:57 IST