sb.scorecardresearch

Published 19:34 IST, October 15th 2024

'उन्हें निकालो, जो...', तो क्या संजय मांजरेकर ने हरमनप्रीत कौर पर साधा निशाना? इस बयान से खलबली

हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम UAE में खेले जा रहे 2024 T20 World Cup से बाहर हो गई है, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने तीखा बयान दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
sanjay manjrekar reaction on india disqualify from icc womens t20 world cup
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान | Image: ICC

Cricket News: एक साल में दूसरे वर्ल्ड कप का ख्वाब देख रहे भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा धक्का लगा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम  (Indian Womens Cricket Team) ने फैंस को निराश किया है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) मौजूदा 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई है। 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे ICC के इस बड़े टूर्नामेंट में भारत (India) सेमीफाइनल में पहुंचने में नाका रहा है। दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) को ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के हाथों में हार का सामना करना पड़ा था। आलम ये था कि भारत को पाकिस्तान ( Pakistan ) से आस लगानी पड़ी था, लेकिन पाकिस्तान ( Pakistan ) भी न्यूजीलैंड से हार गया और इस तरह भारत टॉप-4 में जगह नहीं बना पाया। 

भारत (India) के 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) से बाहर होने के बाद फैंस काफी नाराज हैं। काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस कड़ी में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Indian Cricketer) ने भी चुप्पी तोड़ी है। इस भारतीय खिलाड़ी ने भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) के T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान पर ऐसा बयान दिया है कि बवाल मचना तय है। 

बाहर निकालने की बात कही

दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की, जिन्होंने भारत के महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) से बाहर होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तीखा बयान दिया है। उन्होंने खरी-खरी सुनाते हुए खिलाड़ियों को बाहर करने की बात कह दी है। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-

महिला विश्व क्रिकेट में भारत एक बहुत अच्छी टीम है। उन्हें नंबर 1 बनने के लिए सिर्फ फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को आसानी से बाहर करो, जो नए फिटनेस मानकों को पूरा नहीं करते हैं। फिर चाहे उनके पास अनुभव हो या कौशल।  

भारत के लिए 111 इंटरनेशनल मैच खेल चुके संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) के इस बयान पर बवाल मचना तय है, क्योंकि उन्होंने सीधा-सीधा फिटनेस मानकों पर खरा न उतरने वाले खिलाड़ियों को बाहर करने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें- Babar की परमानेंट छुट्टी तय! टीम में जगह लेने वाले खिलाड़ी ने मुश्किल की वापसी की राह; मची खलबली

Updated 21:17 IST, October 15th 2024