अपडेटेड 12 November 2025 at 21:50 IST

Ind vs Sa Test: कोलकाता टेस्ट से पहले भारत को झटका, स्टार ऑलराउंडर मैच से बाहर, ये है संभावित प्लेइंग 11

Ind vs Sa Test:  दक्षिण अफ्रीका टीम भारत के दौरे पर है। फर्स्ट टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम से भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की छुट्टी कर दी गई है। 14 नवम्बर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


nitish kumar reddy to be released from ind vs sa test series know predicted playing 11 | Image: X

Ind vs Sa Test: दक्षिण अफ्रीका टीम भारत के दौरे पर है। फर्स्ट टेस्ट मैच 14 नवम्बर से कोलकाता के इडर्न गार्डन के मैदान में खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच स्टार्ट होने से पहले ही भारत को तगड़ा झटका लगता है। जी हां, भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है। हालांकि, खबरों के अनुसार रेड्डी पहले टेस्ट में बाहर होंगे, लेकिन वो दूसरे टेस्ट में फिर से भारत के साथ जुड़ जाएंगे। नीतीश कुमार रेड्डी के टीम के बाहर होने की जानकारी खुद BCCI ने दी है। आइए जानते हैं कि किस वजह से नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टीम से बाहर किया गया है।

नीतीश कुमार रेड्डी इस वजह से हुए बाहर

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बारे में कहा जा रहा है कि फिलहाल वो इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे ताकि अधिक मैच फिटनेस हासिल कर सकें। खबरों के अनुसार चोट से जूझने के बाद रेड्डी बहुत कम भी सीमित क्रिकेट खेल पाए हैं। हालांकि, पहले टेस्ट के बाद उन्हें फिर से टीम में शामिल कर लिया जाएगा।

अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेलेंगे रेड्डी

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद वो इंडिया ए के साथ राजकोट में जुड़ेंगे। राजकोट में रेड्डी अफ्रीका ए टीम के साथ होने वाली अभ्यास मैच में खेलेंगे। राजकोट में मैच खेलने के बाद रेड्डी दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिर से टीम में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें कि पहला टेस्ट 14-18 और दूसरा टेस्ट 22-26 नवम्बर को खेला जाएगा।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो पहले टेस्ट में शुभमन गिल, ऋषभ पंत,  यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी खतरा मंडराया, इस्लामाबाद में ब्लास्ट के बाद बढ़ाई सुरक्षा, 2009 में भी हो चुका है टीम पर हमला
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 21:50 IST