अपडेटेड 12 November 2025 at 17:53 IST

पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी खतरा मंडराया, इस्लामाबाद में ब्लास्ट के बाद बढ़ाई सुरक्षा, 2009 में भी हो चुका है टीम पर हमला

साल 2009 में श्रीलंका टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी तब श्रीलंका टीम की बस पर आतंकियों के हमला कर दिया था। इस्लामाबाद आतंकी हमले के बाद कयास लगाया जा रहा है कि मौजूद श्रीलंका-पाकिस्तान दौरा बीच में ही रद्द हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
terrorist attack on sri lankan cricket team in pakistan to ongoing series
पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी खतरा मंडराया | Image: X

श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है। इस दौरे में श्रीलंका को पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन सीरीज के बीच में ही श्रीलंका टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। जी हां, सीरीज के बीच ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच 11 नवम्बर को था और अभी दो मैच बचे हुए हैं।
इस्लामाबाद में आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा तो बढ़ा दी गई है, लेकिन कई खबरों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि सीरीज के बीच में भी श्रीलंका टीम घर वापसी कर सकती हैं। खबरों के अनुसार आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। खबरों के अनुसार उन्होंने सुरक्षा की गारंटी भी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2009 में श्रीलंका टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी तब श्रीलंका टीम की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।

तीसरा और चौथा वनडे खेलना बाकी

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 नवम्बर को पहला वनडे मैच खेल गया, जिसमें पाकिस्तान को जीत हासिल हुई। 11 नवम्बर के बाद  13 और 15 नवम्बर 2025 को तीसरा और चौथा मैच खेला जाना बाकी है। ऐसे में इस्लामाबाद में आतंकी हमले के बाद आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दो मैच होने से पहले यह दौरा रद्द भी हो सकता है। हालांकि, खबरों के अनुसार हमले के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने श्रीलंका टीम से मुलाकात की है और सुरक्षा की गारंटी भी दी है।

2009 में हो चुका है श्रीलंका टीम पर हमला

गौरतलब है कि मार्च 2029 में श्रीलंका टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। श्रीलंका टीम जब लाहौर में टेस्ट मैच खेल रही थी, तब श्रीलंका टीम होटल से स्टेडियम जा रही थी, अभी दर्जन से अधिक नकाबपोश आतंकियों ने टीम की बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में कई श्रीलंका खिलाड़ी घायल हुए थे। खबरों के अनुसार इस हमले में ककाइब 6 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों की माउच हो गई थी।

ये भी पढ़ें: अंडर-19 बी में द्रविड़ के बेटे का चयन, ये दमदार खिलाड़ी बाहर, इस तारीख से खेला जाएगा मैच
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 17:53 IST