अपडेटेड 28 December 2024 at 22:27 IST

BGT के बीच भारत के लिए चिंता की खबर, WTC फाइनल की उम्मीद को बड़ा झटका; पाकिस्तान लगा सकता है नैया पार

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट के बीच भारत के लिए चिंता की खबर आई है। टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदों को झटका लगा है।

Follow :  
×

Share


BGT के बीच भारत के लिए चिंता की खबर | Image: AP

AUS v IND: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच चिंता की खबर आई है। भारत की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) भारत की जबरदस्त वापसी कराई है। WTC फाइनल के टिकट के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों टीमें ये मुकाबला जीतना चाहती हैं, लेकिन इस बीच दोनों के लिए टेंशन वाली खबर आई है, हालांकि पाकिस्तान भारत की नैया पार लगा सकता है। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं। 

इस टीम के WTC फाइनल में पहुंचने के आसार

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच भी इस समय बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का ये पहला मैच है, जो सेंचुरियन में चल रहा है। मेजबान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला है, जो आसान टारगेट है। 

दरअसल ICC के समीकरण के हिसाब से ये पहले ही तय था कि अगर साउथ अफ्रीका मौजूदा 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम एक मैच जीत लेता है तो वो WTC फाइनल में क्वालीफाई कर लेगा। पाकिस्तान ने हालांकि 27 रन पर साउथ अफ्रीका के 3 विकेट गिरा दिए हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। अगर साउथ अफ्रीका ये मैच जीत जाता है तो ये क्लियर हो जाएगा कि भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही WTC फाइनल में पहुंच पाएगा। 

भारत की किस्मत पाकिस्तान के हाथ में है, WTC फाइनल की रेस से कब का बाहर हो चुका है, लेकिन वो साउथ अफ्रीका को हराकर पड़ोसी होने का फर्ज निभा सकता है। पाकिस्तान को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। अगर ऐसा हो जाता है तो भारत को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर WTC फाइनल में जगह बना ली तो भारत के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।

क्या है WTC फाइनल का समीकरण?

भारत को बिना किसी पर निर्भर हुए WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराना होगा। अगर भारतीय टीम 2-1 से BGT जीतती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच ड्रॉ कराना होगा और पाकिस्तान को एक मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा। 

वहीं अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर रहती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराना जरूरी होगा। इसके अलावा अगर BGT 1-1 से ड्रॉ रहती है तो श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका को 2-0 से क्लीन स्वीप करना होगा। अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती है तो वो WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy को IPL में कितनी कमाई होती है? काव्या मारन ने एक साल में ही 25 गुना सैलरी बढ़ाई

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 22:27 IST