अपडेटेड 28 December 2024 at 17:35 IST
Nitish Kumar Reddy को IPL में कितनी कमाई होती है? काव्या मारन ने एक साल में ही 25 गुना सैलरी बढ़ाई
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के हीरो Nitish Kumar Reddy को IPL में सैलरी कितनी मिलती है? इस रिपोर्ट में जानिए।
- खेल समाचार
- 4 min read

Nitish Kumar Reddy IPL Earnings: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) चल रहा है। 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का ये चौथा मैच है, जो काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का टिकट दांव पर लगा हुआ है।
दूसरे दिन के खेल तक ये मैच लगभग भारत के हाथ से निकल गया था, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) ने 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और उस पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा था। कोहली (Kohli), रोहित (Rohit), राहुल (Rahul), जायसवाल (Jaiswal), पंत (Pant) और जडेजा (Jadeja), सारे तगड़े खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन फिर मैदान पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) आए, जिन्होंने न केवल मुश्किल परिस्थिति में टीम की नैया पार लगाई, बल्कि यागदार शतक जड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत (India) ने नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) के दमदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चुनौती दी है। इस वक्त सोशल मीडिया पर सिर्फ नीतीश-नीतीश हो रहा है। हर कोई नीतीश (Nitish) की तारीफ कर रहा है, लेकिन हम यहां आपको नीतीश के IPL करियर और उन्हें दुनिया की इस लोकप्रिय T20 लीग से होने वाली कमाई के बारे में बताने वाले हैं।
नीतीश का इंटरनेशनल और IPL करियर
Advertisement
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है। वहीं उनके इंटरनेशनल डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 6 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ भारत (India) के लिए पहला मैच खेला था। ये T20 मुकाबला खेला था। इंटरनेशनल ही नहीं, बल्कि नीतीश (Nitish) का IPL करियर भी ज्यादा लंबा नहीं रहा है। नीतीश (Nitish) ने 2023 में RCB के खिलाफ पहला IPL मैच खेला था, लेकिन उन्हें कामयाबी 2024 सीजन में मिली, जब उन्हें प्लेइंग-11 में पक्की जगह मिली। 2023 में नीतीश ने सिर्फ 2 मैच खेले थे, लेकिन 2024 में उन्हें 13 मैच खेलने का मौका मिला।
IPL से कितनी कमाई करते हैं नीतीश?
Advertisement
2023 में खेले 2 मैचों में नीतीश (Nitish) को बैटिंग नहीं मिली थी, लेकिन 2024 में नीतीश (Nitish) को अच्छे से बैटिंग भी मिली और गेंदबाजी भी। 21 साल के नीतीश रेड्डी ने 2024 IPL में खेले 13 मैचों में ऐसा प्रदर्शन किया कि सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन उनकी दीवानी हो गई। अब आप ये पूछेंगे कि नीतीश को आखिरी IPL से कमाई कितनी होती है तो आपको बता दें कि नीतीश के जबरदस्त प्रदर्शन से प्रभावित होकर काव्या मारन ने एक ही साल में उनकी सैलरी 25 गुना बढ़ा दी है। यानि नीतीश को 2023 और 2024 में जहां महज 20 लाख रुपए मिल रहे थे, वो नीतीश कुमार रेड्डी 2025 IPL में 6 करोड़ रुपए कमाएंगे।
रेड्डी रिटेन खिलाड़ियों में शामिल
बता दें कि नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे। पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ SRH ने नीतीश रेड्डी को भी रिटेन किया था। नीतीश रेड्डी को 6 करोड़ रुपए में तीसरे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया था। नीतीश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2024 IPL में 13 मैचों में 143 के धांसू स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। नीतीश ने 3 विकेट भी चटकाए थे। टीम को IPL फाइनल तक ले जाने में उनका बड़ा रोल रहा था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 28 December 2024 at 17:35 IST