अपडेटेड 2 April 2025 at 12:39 IST

NZ vs PAK: पाकिस्तान के इतने बुरे दिन आ गए, नंबर-11 के बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, बाबर-रिजवान हुए पानी-पानी!

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बाबर-रिजवान बुरी तरह फ्लॉप हुए। नंबर-11 पर उतरे नसीम शाह ने अर्धशतक जड़ दिया।

Follow :  
×

Share


न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे | Image: X

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल यही सोच रही होगी कि जल्दी से ये न्यूजीलैंड दौरा खत्म हो जाए। टी20 में शर्मसार प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाक टीम अच्छा करेगी, लेकिन न्यूजीलैंड ने उन्हें अब तक हुए दोनों ODI में बुरी तरह धो दिया। बुधवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे ODI में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान बुरी तरह फ्लॉप हुए। बाबर तो एक रन पर ही निपट गए, जबकि रिजवान भी 5 रन बनाकर उनके पीछे-पीछे ड्रेसिंग रूम चले गए। एक समय पर ऐसा लगा कि पाकिस्तान की टीम 150 रनों का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर पाएगी, लेकिन हारिस रऊफ को सिर पर चोट लगी और उनके बदले कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे नसीम शाह ने पाकिस्तान की इज्जत बचा ली।

नसीम शाह ने जड़ा अर्धशतक

बल्लेबाजी के दौरान हारिस रऊफ के हेलमेट पर गेंद लगी। पाकिस्तान के फिजियो मैदान पर उन्हें चेक करने आए। पाकिस्तानी खिलाड़ी को सिर में कुछ समस्या हुई और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। आईसीसी के नए नियम के अनुसार हारिस की जगह नसीम शाह बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपने ODI करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। नंबर-11 पर बैटिंग करने उतरे नसीम ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े।

बाबर-रिजवान हुए ट्रोल

नसीम शाह की बल्लेबाजी देखकर जहां पाकिस्तानी फैंस थोड़े खुश हुए, वहीं सोशल मीडिया पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जमकर क्लास लगाई। जिस पिच पर बाबर-रिजवान बुरी तरह फ्लॉप हुए, वहीं नंबर-11 के बल्लेबाज ने फिफ्टी जड़ दिया। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 271 रन खड़ा किया। विकेट कीपर मिशेल हे ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 208 रनों पर ढेर हो गई। पाक की तरफ से ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने सबसे अधिक 73 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: NZ vs PAK: नहीं सुधर रहे पाकिस्तान के गेंदबाज, न्यूजीलैंड ने फिर किया बर्बाद, हारिस रऊफ को तो कहीं का नहीं छोड़ा!


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 12:39 IST