अपडेटेड 19 February 2025 at 19:15 IST
कराची के आसमान में ऐसा क्या हुआ? कांपे NZ के खिलाड़ी, पाक फैंस की भी अटकी सांसें, VIDEO देख आप भी हिल जाएंगे
PAK vs NZ: कराची में खेले जा रहे मैच से पहले ही आसमान से एक ऐसी आवाज आई, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद फैंस कांप उठे।
PAK vs NZ: 29 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। कराची में खेले जा रहे मैच से पहले ही आसमान से एक ऐसी आवाज आई, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद फैंस कांप उठे। कुछ देर तक उनकी सांसें अटक गई थी।
देखते ही देखते इस लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच शुरू होने से पहले कराची के आसमान में ऐसा क्या दिखा, जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी और फैंस काफी डर गए।
एक आवाज और कांपे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान ने कराची में एयर शो दिखाया। हालांकि, इस Air Show से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सहित फैंस की सांसें अटक गई। अब मैच पाकिस्तान में हो रहा है तो डर लगना तो लाजमी है। कौन भूल सकता है 2007 का वो खौफनाक मंजर, जब पाकिस्तान में श्रीलंकन खिलाड़ियों पर आतंकवादी हमले हुए थे। श्रीलंका के एक खिलाड़ी को गोली गली थी। इस हादसे के बाद कई सालों तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को बैन कर दिया गया था।
एयर शो ने सभी को डराया
पाकिस्तान में भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है, लेकिन सुरक्षा को लेकर अभी भी कई तरह के सवाल हैं। देश में आतंकी हमले होते रहते हैं और यही कारण है कि जब कराची के आसमान में एयर शो की आवाज आई तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सांसें अटक गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ही पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 320 रन टांग दिए हैं। ओपनर विल यंग और विकेट कीपर टॉम लैथम ने शानदार शतक जड़कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह सहित सभी पाक गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। अंतिम ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर न्यूजीलैंड का स्कोर 320 के पार पहुंचा दिया।
इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले शतकवीर बने Will Young, सचिन के क्लब में एंट्री, 27 साल बाद हुआ ये कारनामा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 19:08 IST