अपडेटेड 5 March 2025 at 20:31 IST
NZ vs SA: फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, 27 सालों बाद हुआ ये करिश्मा, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात की और वो कारनामा कर दिखाया जो 27 सालों तक किसी टीम ने नहीं किया था।
New Zealand vs South Africa Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात की और वो कारनामा कर दिखाया जो 27 सालों तक किसी टीम ने नहीं किया था। इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र ने एक बार फिर तहलका मचाया और बेहतरीन शतक जड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी बड़े मैच में अपना बेस्ट गेम निकाला और 102 रनों की कीमती पारी खेली। रचिन और विलियमसन की जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। इसके बाद आखिरी ओवरों में डेरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 363 रन तक पहुंचा दिया और इसी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया।
न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के 27 सालों के इतिहास में किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रनों का स्कोर नहीं खड़ा किया था। न्यूजीलैंड ने ये करिश्मा कर दिया और इसी के साथ इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लिश टीम ने इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में ही 351 रन बनाए थे और उन्हें फिर भी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा आईसीसी ODI टूर्नामेंट की बात करें तो ये अभी तक का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
ICC वनडे टूर्नामेंट नॉकआउट में उच्चतम स्कोर
397/4 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई
393/6 - न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन
362/6 - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, लाहौर
359/2 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जोहान्सबर्ग
338/4 - PAK बनाम IND, द ओवल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार 300 पार
बता दें कि वनडे क्रिकेट में ये सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही ट्राई सीरीज में पहली बार ये कारनामा किया था और इसी मैदान पर 305 रनों का पीछा कर साउथ अफ्रीका को मात दी थी।
जो जीतेगा वो फाइनल में भारत से खेलेगा
बता दें कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस सेमीफाइनल पर टीम इंडिया की भी नजर होगी। भारत ने मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब 9 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच की विजेता टीम के साथ रोहित एंड कंपनी के बीच फाइनल टक्कर होगी।
इसे भी पढ़ें: 'गंदा खेला विराट कोहली...' भारत की जीत पचा नहीं पा रहे शोएब अख्तर? बौखलाकर दिया अजीबो-गरीब बयान, मचा बवाल!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 20:31 IST