अपडेटेड 5 March 2025 at 19:31 IST

'गंदा खेला विराट कोहली...' भारत की जीत पचा नहीं पा रहे शोएब अख्तर? बौखलाकर दिया अजीबो-गरीब बयान, मचा बवाल!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है, लेकिन शोएब अख्तर उनसे खुश नहीं हैं।

Follow : Google News Icon  
shoaib akhtar comment on virat kohli form india vs pakistan match in champions trophy
विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा बयान | Image: bcci/ap

India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित है। दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दुनियाभर में किंग कोहली की तारीफ हो रही है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उनसे खुश नहीं हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के बाद 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उसमें उन्होंने टीम इंडिया को जीत की बढ़ाई तो दी, लेकिन साथ ही कह दिया कि विराट कोहली गंदा शॉट खेलकर आउट हुए। उन्हें शतक जड़ना चाहिए था।

कोहली पर ये क्या बोल गए अख्तर?

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि माइलस्टोन मिस कर गए विराट कोहली। उन्हें ये समझना चाहिए कि ये रिकॉर्ड्स बनाने हैं, आपको 100 शतक जड़ने हैं तो ऐसी गलती ना करें।

शोएब अख्तर यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि विराट कोहली गंदा शॉट मार गया। मैं चाह रहा था कि उनका शतक हो, क्योंकि उनके लिए ये अहम था। हर सेंचुरी उन्हें अपने गोल की तरफ ले जाएगा। मुझे लगता है कि उन्होंने गलत शॉट खेला। 100 बहुत मुश्किल से बनते हैं और ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहिए।

Advertisement

विराट कोहली ने क्या कहा?

शोएब अख्तर के इस बयान पर बवाल इसलिए मचा है क्योंकि उनका ध्यान भले ही विराट कोहली के शतक पर था, लेकिन स्टार बल्लेबाज सिर्फ टीम को जीत दिलाने के लिए खेल रहे थे। मैच के बाद जब विराट से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मैं कभी भी माइलस्टोन के बारे में नहीं सोचता और जब आप टीम को जिताने की सोचते हैं तो आप सेंचुरी जड़ने में कामयाब होते हैं। कोहली ने आगे कहा कि मैं अपने देश के लिए खेलता हूं और इसपर गर्व महसूस करता हूं। अगर मैं शतक तक पहुंच गया तो अच्छा है, लेकिन सोच हमेशा टीम को जीत दिलाने की होती है। मैंने आज सेंचुरी नहीं ठोकी, लेकिन मेरी टीम जीत गई, मैं खुश हूं। मैंने अपने पूरे करियर में यही किया है।

फाइनल में किससे भिड़ेगा भारत?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद टीम इंडिया ने शानदार तरीके से फाइनल में एंट्री ली है। बता दें कि भारत लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। 2017 में विराट कोहली टीम के कप्तान थे और फाइनल में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। अब 2025 में रोहित एंड कंपनी एक बार फिर खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो 9 मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इधर हार्दिक के छक्के पर उछल रही थीं जैस्मीन, उधर नताशा ने इस खास शख्स के साथ मनाया जन्मदिन, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 19:31 IST