अपडेटेड 19 July 2024 at 20:48 IST

चौंकिए मत! नेपाली टीम का एशिया कप में धमाका, भारत में जितनी सैलरी चपरासी की उससे भी कम है इनकी पगार

नेपाल की महिला टीम के जीत की खबर सुनकर आपको जितनी खुशी होगी उतनी ही इस टीम की खिलाड़ियों की सैलरी सुनकर आपको धक्का लगेगा।

Follow :  
×

Share


Nepal Women team | Image: instagram / asiancricketcouncil

Nepal Women Team: महिला एशिया कप के पहले मैच में नेपाल की टीम ने यूएई को हराकर इतिहास रच दिया। कप्तान इंदू बर्मा की घातक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज समझाना खडका के नाबाद अर्धशतक की बदौलत नेपाल ने यूएई को 6 विकेट से मात दी।

नेपाल की महिला टीम के जीत की खबर सुनकर आपको जितनी खुशी होगी उतनी ही इस टीम की खिलाड़ियों की सैलरी सुनकर आपको धक्का लगेगा। भारत में जितनी एक चपरासी की सैलरी है नेपाल की महिला टीम की सैलरी उनसे भी कम है।

कितनी है नेपाल टीम की सैलरी?

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ग्रेड के अनुसार सैलरी मिलती है। जैसे ग्रेड ए में जो खिलाड़ी शामिल हैं, उन्हें हर महीने करीब 60 हजार रुपये मिलते हैं, जबकि ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को भारतीय करेंसी के अनुसार 50 हजार और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 40 हजार रुपये मिलते हैं और ग्रेड डी के खिलाड़ियों को तो मात्र 20 हजार रुपए मिलते हैं। भारत की बात की जाए तो एक चपरासी को भी 20 हजार रुपए नहीं मिलते हैं।

मैच फीस भी बहुत कम

नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस भी काफी कम है। वनडे के लिए मैच फीस 10 हजार रुपये है, तो टी20 के लिए 5 हजार रुपये है। नेपाल महिला टीम ने यूएई को हराकर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली जीत दर्ज की है।

नेपाल ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूएई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में नेपाल ने समझना खड़का की दमदार पारी की बदौलत 16.1 ओवर में चार विकेट पर 118 रन बनाए और छह विकेट से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें- हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने मारी पलटी, ODI स्क्वॉड से सैमसन को बाहर कर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल | Republic Bharat

 

 

 

 

 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 July 2024 at 20:48 IST