अपडेटेड 28 September 2024 at 17:06 IST

सड़क हादसे के बाद मुशीर खान की हालत स्थिर, नहीं खेल पाएंगे ईरानी और रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान की यूपी में सड़क हादसे के बाद हालत अब स्थिर है, लेकिन वो रणजी के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।

Follow :  
×

Share


सड़क हादसे के बाद मुशीर खान की हालत स्थिर | Image: X

Musheer Khan Accident: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान (Musheer Khan) की लखनऊ के बाहरी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना के बाद हालत अब स्थिर है, लेकिन वो आगामी ईरानी कप से शुरू होने वाले क्रिकेट सत्र से लेकर लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

19 साल के मुशीर के गर्दन में चोट लगी है, जिसके कारण उनके कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है। इससे वो 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र की शुरुआत में मुंबई के मैचों से बाहर हो गए हैं।

कैसे हुआ सड़क हादसा?

पता चला है कि मुशीर एक अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए अपने गृहनगर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, लेकिन उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मुशीर के साथ उनके पिता नौशाद खान भी थे, जिन्हें भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई इस दुर्घटना में मामूली खरोंच आई है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भोला सिंह ने एक बयान में कहा कि मुशीर खतरे से बाहर हैं।

मुशीर की हालत पर अपडेट

उन्होने बयान में कहा- 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर मुशीर खान को गर्दन में दर्द के कारण मेदांता अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। उनका उपचार ऑर्थोपेडिक्स विभाग के निदेशक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में चल रहा है। उनकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने कहा कि मुशीर की हालत स्थिर है और वो पूरी तरह से होश में है। MCA ने कहा- 

मुशीर की गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और MCA की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर कड़ी निगरानी रख रही हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें हर संभव देखभाल मिले। जब उन्हें फिट माना जाता है तो उन्हें आगे के उपचार के लिए मुंबई लाया जाएगा।

बता दें कि मुशीर खान का अब तक क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। वो अंडर-19 वर्ल्ड कप से लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- 4 घंटे में दो बार आउट हुए Kane Williamson, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत; फैंस बोले- बाबर आजम…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 September 2024 at 17:06 IST