sb.scorecardresearch

Published 16:51 IST, September 28th 2024

4 घंटे में दो बार आउट हुए Kane Williamson, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत; फैंस बोले- बाबर आजम...

दिग्ग्ज बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हो रही है। दरअसल वो 4 घंटे में दो बार आउट हुए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
4 घंटे में दो बार आउट हुए Kane Williamson, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत; फैंस बोले- बाबर आजम...
undefined | Image: undefined

Cricket News: वाइट बॉल क्रिकेट के लंबे सीजन के बाद अब क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है। हर दिन कोई न कोई टेस्ट मैच हो रहा है, जिसका क्रिकेट प्रेमी भरपूर मजा ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जहां बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है तो वहीं भारत (India) के पड़ोस में श्रीलंका (Sri Lanka) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज हो रही है। 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL v NZ) के बीच भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों मैच गाले में आयोजित हो रहे हैं। 18 से 23 सितंबर तक खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रन से धूल चटाई थी और अब दूसरे मैच में भी श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करता नजर आ रहा है। गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका (Sri Lanka) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की बैंड बजा डाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने वाला न्यूजीलैंड (New Zealand) श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने बेबस नजर आ रहा है।

मैच का लेखा-जोखा 

26 सितंबर से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ न्यूजीलैंड (New Zealand) की हालत खस्ता है। मैच के तीसरे दिन शनिवार को बारिश की वजह से जल्दी मैच खत्म कर दिया है और तीसरे दिन के खेल तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर महज 199 रन बनाए हैं, जबकि पहली पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) की पूरी टीम महज 88 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) ने पहली पारी में 602 रन का विशाल स्कोर बनाया था और पारी घोषित की थी। चूंकि न्यूजीलैंड (New Zealand) 88 रन के कम स्कोर पर ऑलआउट हो गया, इसलिए श्रीलंका (Sri Lanka) ने उसे फॉलोऑन (Follow on) दिया था, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की हालत पतली कर दी है। 

विलियमसन 4 घंटे में दो बार आउट

दरअसल श्रीलंका (Sri Lanka) ने आज सुबह न्यूजीलैंड (New Zealand) को पहली पारी में 88 रन पर ढेर कर दिया। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) महज 7 रन पर विकेट गंवा बैठे। फॉलोऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड को कुछ ही देर बाद फिर बल्लेबाजी करने आना पड़ा और इस बार भी विलियमसन (Williamson) कुछ खास नहीं कर पाए। वो 46 रन बनाकर आउट हो गए। 

34 वर्षीय केन विलियमसन (Kane Williamson) पहले सुबह 10 बजकर 25 मिनट और फिर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर आउट हुए। इस तरह वो 4 घंटे में दो बार आउट हुए। विलियमसन (Williamson) अपने इन विकेटों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उनकी काफी फजीहत हो रही है। फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- 

ये तो बाबर आजम बन रहा है। 

एक फैन ने तो उन्हें संन्यास लेने की सलाह तक दे दी। इस यूजर ने लिखा- 

विलियमसन एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। 

पहली पारी में विलियमसन (Williamson) को प्रबथ जयसूर्या (Prabath Jayasuriya), जबकि दूसरी पारी में निशान पेरिस (Nishan Peiris) ने आउट किया। वो दोनों बार स्पिनर्स का शिकार बने। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड की खटिया खड़ी कर डाली है। श्रीलंका दूसरा मैच जीतकर 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बहुत करीब है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट खेल रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने की CM योगी की तारीफ, बोले- बहुत दूर…

Updated 16:51 IST, September 28th 2024