अपडेटेड 11 October 2024 at 17:53 IST
DSP बन गया टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा, बेटा ने कर दिया सीना चौड़ा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से अपने परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को डीएसपी बना दिया है।
Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से अपने परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। सिराज के पिता ने घर खर्च और अपने बच्चों को पालने-पोसने के लिए एक वक्त पर ऑटो रिक्शा चलाया है। आज उनके लड़के ने DSP बनकर परिवार का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज का एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को डीएसपी बना दिया है। सिराज से पहले कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो पुलिस की वर्दी में देश के लिए सर्विस सर्व करते हैं।
तेलंगाना सरकार ने सिराज को बनाया DSP
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए कई अहम टूर्नामेंट्स में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम के हौसलों को नस्तनाबूत कर दिया है। हाल ही में जब टीम इंडिया ने 17 साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब सिराज भी टीम का हिस्सा थे। सिराज टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे। जिसके बाद टी20 सीरीज से उन्हें आरान दे दिया गया। सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
सिराज ने आभार व्यक्त किया
सिराज ने पद संभालने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आभार व्यक्त किया। सिराज टीम इंडिया के लिए कई बड़े मौकों पर घातक प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें इसी वजह से ये सम्मानित पद दिया गया है। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद सिराज की भी तारीफ हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद सिराज को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया था।
अभी भी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे सिराज
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सिराज को तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पद सौंपा गया है। उन्होंने पद की जिम्मेदारी भी संभाल ली है। हालांकि इसका उनके क्रिकेट करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सिराज अभी भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
सिराज के पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा
पहले सिराज के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उमके पिता ने घर खर्च चलाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाया और काफी संघर्ष किया। पिता के साथ सिराज ने भई क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए जमकर मेहनत की। सिराज ने पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 October 2024 at 17:38 IST