अपडेटेड 11 October 2024 at 16:41 IST
World Cup और भारत के बीच एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया, कब है महामुकाबला? जानें सेमीफाइनल का समीकरण
अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना होगा और पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पर भी निर्भर रहना होगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Women's T20 World Cup : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप अब अपनी आखिरी पड़ाव की ओर है। दोनों ही ग्रुप से एक-एक टीमें बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस के लिए रेस अब और दिलचस्प हो गई है। विश्व कप को जीतने के लिए एक बार फिर टीम इंडिया के रास्ते में ऑस्ट्रेलिया की टीम रोड़ा बनकर खड़ी है। अगर भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें दो में भारतीय टीम को जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना होगा और पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पर भी निर्भर रहना होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या होगी टीम इंडिया का समीकरण आइए समझते हैं-
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मुकाबले पर टीम इंडिया की भी नजरें
11 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच पर टीम इंडिया की भी नजरें होगी, क्योंकि इसके नतीजे से सेमीफाइनल के समीकरण पर बहुत असर पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम आज अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। इससे उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगी।
भारत का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर
दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम इस दौड़ से करीब-करीब बाहर हो जाएगी, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में जीतने के बावजूद उसके केवल 4 अंक ही होंगे। भारतीय टीम के पास फिलहाल 4 अंक है और टीम का नेट रन रेट भी पाकिस्तान से बेहतर है।
Advertisement
सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया को बैठाने होंगे ये समीकरण
ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल की रेस में सिर्फ न्यूजीलैंड और भारत की टीमें रह जाएंगी। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने बचे दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा देती है तो कीवी टीम के 6 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार बन जाएगी।
इस स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच जीतकर 6 अंक तक पहुंचना होगा। भारतीय टीम के ऐसा करते ही तीनों टीमों के पास 6-6 अंक हो जाएंगे और फिर टॉप-2 का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा। बता दें ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।
Advertisement
ये भी पढ़ें- Pakistan को धोने के बाद Joe Root ने अंडरवियर समेत मैदान पर सुखाई जर्सी, PHOTO ने लगाई आग | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 October 2024 at 16:41 IST