अपडेटेड 4 March 2025 at 20:45 IST

देश से बड़ा कोई धर्म नहीं... रमजान के बीच शमी ने बीच मैदान में ऐसा क्या किया? फैंस हुए मुरीद, दिल जीत रहा VIDEO

Mohammed Shami: रमजान के बीच भी मोहम्मद शमी ने धर्म से ऊपर अपने देश को रखा है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


मोहम्मद शमी ने जीता दिल | Image: X/BCCI

India vs Australia Semifinal: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें जोरदार झटका दिया। शमी ने अपना पहला ODI खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कूपर कोनोली को शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई।

इस बीच मोहम्मद शमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रही है। तस्वीर में देख सकते हैं कि भारतीय स्टार गेंदबाज बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि मैच के बीच खिलाड़ियों का पानी या जूस पीना तो आम है, तो इसमें स्पेशल क्या है? आइए पूरी कहानी बताते हैं।

मोहम्मद शमी ने जीता फैंस का दिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 10 ओवर में सिर्फ 48 रन दिए। मुकाबले के बीच जब वो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे तब उन्होंने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके पीछे की वजह ये है कि शमी इस्लाम धर्म को मानते हैं और इस समय रमजान चल रहा है।

हालांकि, रमजान के बीच भी मोहम्मद शमी ने धर्म से ऊपर अपने देश को रखा और उपवास नहीं रखी। उन्हें पता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्हें पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी और यही कारण है कि उन्होंने रमजान में उपवास नहीं रखा। शमी की इस अदा पर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि शमी ने रमजान के वक्त भी देश को आगे रखा और ये सच में तारीफ के योग्य है।

भारत के सामने 265 रनों की चुनौती

दुबई में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट में इतने बड़े स्कोर का पीछा नहीं किया है, इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 261 रन का पीछा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

इसे भी पढ़ें: अबे पागल है क्या... बुरे फंसे कुलदीप यादव, LIVE मैच में रोहित ने दी गाली, कोहली भी हुए आगबबूला, आखिर हुआ क्या?



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 19:29 IST