अपडेटेड 3 February 2025 at 23:26 IST
मोहम्मद शमी की बेटी ने की सरस्वती पूजा, एक्स वाइफ हसीन जहां मे सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO
सरस्वती पूजा के अवसर पर शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने अपनी और बेटी आयरा की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जो जमकर वायरल हो रहे हैं।
Mohammed Shami: क्रिकेट के मैदान से 14 महीने दूर रहने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का दम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में देखने को मिला। मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में तीन विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के अगले दिन यानी आज 03 फरवरी को देशभर में सरस्वती पूजा यानी पसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। सरस्वती पूजा के अवसर पर शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने अपनी और बेटी आयरा की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जो जमकर वायरल हो रहे हैं।
शमी की बेटी ने की सरस्वती पूजा
हसीन जहां ने सरस्वती पूजा के दिन अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें शमी और हसीन जहां की बेटी आयरा सरस्वती पूजा करती दिख रही हैं। आयरा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आयरा हाथ जोड़कर मां सरस्वती को नमन करती नजर आ रही हैं और वे काफी क्यूट लग रही हैं।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए आरोप
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शमी ने उन्हें धोखा दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके समर्थन में हसीन जहां ने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
शमी का क्रिकेट करियर हुआ प्रभावित
इस विवाद के बाद से शमी के क्रिकेट करियर के साथ-साथ उनके पर्सनल लाइफ पर भी गहरा असर डाला था। शमी ने इन परिस्थितियों से उभरते हुए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कमाल का प्रदर्शन दिखाया। शमी ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान अपनी घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंडियन टीम के लिए खेलते नजर आए।
चैंपियंस ट्रॉफी खेलते दिख सकते हैं शमी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी का नाम चुना गया है। इसी के साथ शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के लिए खेलते दिख सकत हैं। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दो मुकाबलों में खेला है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 23:26 IST