अपडेटेड 12 April 2025 at 17:38 IST

PSL को ठेंगा दिखाने को तैयार पाकिस्तान का ये स्टार खिलाड़ी, IPL में एंट्री के लिए उठाया बड़ा कदम

IPL में खेलने के लिए कई विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी PSL को ठेंगा दिखाने की बात कह डाली है।

Follow :  
×

Share


Mohammad amir ready to leave psl for indian premier league want to play with virat kohli rcb team | Image: X

IPL 2025: भारत में एक ओर जहां इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है। आईपीएल में खेलने के लिए कई विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी सिलसिले में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने एक ऐसी बात बोली है जिसे सुनकर उनके मुल्क के क्रिकेट आकाओं के दिल पर छुरी चल जाएगी।

पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि वे कभी भी पीएसएल के ऊपर आईपीएल को चुनेंगे। अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वे आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे और विराट कोहली की टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की ओर से खेलना चाहेंगे।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगा बैन

यहां आपको बताते चले कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए उत्सुक हैं लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहकर भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हो सकते क्योंकि न पर बैन लगा हुआ है। जी हां, भारत-पाकिस्तान के सीमा विवाद और राजनीतिक तनाव का असर आईपीएल में भी देखने को मिलता है। अब इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलते हैं।

IPL या PSL किसमें खेलना चाहेंगे मोहम्मद आमिर?

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर से पीएसएल के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के पॉडकास्ट में सवाल किया गया कि, "PSL और IPL दोनों इस बार एक ही समय पर हो रहा है। आप इन दोनों लीग में से किस ओर से खेलना पसंद करेंगे?" आमिर ने बिना झिकके कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह आईपीएल को चुनेंगे। आमिर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा। मैं ये बात खुले तौर पर कह रहा हूं, लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं PSL में खेलूंगा।”

आईपीएल खेलने के लिए मोहम्मद आमिर का जुगाड़

मोहम्मद आमिर ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जुगाड़ भी लगा लिया है जिससे ये हो सकता है कि वे अगले आईपीएल यानी आईपीएल 2026 का हिस्सा हो सकें। कुछ दिन पहले मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी शो ‘हारना मना है’ पर खुलासा किया था कि वो IPL 2026 में खेलने के योग्य हो जाएंगे।

आईपीएल खेलने के योग्य कैसे होंगे मोहम्मद आमिर

फिलहाल उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता है लेकिन अगले साल तक उन्हें ब्रिटिश नागरिकता भी मिल जाएगी। इसके बाद अगर आमिर को मौका मिलता है तो वे आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे। मोहम्मद आमिर की वाइफ का नाम नरजिस खातून है जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं। आमिर को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिल जाएगी जिसके बाद से वे आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलना चाहेंगे। इस बात की इच्छा वे पहले ही जाहिर कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: 'ये टीम 60 रन नहीं बना सकती...' किसने सोचा था MS Dhoni ऐसी बातें करेंगे, इस बयान से दुनिया हैरान



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 16:19 IST