अपडेटेड 3 November 2025 at 08:27 IST

ICC Women's Cricket World Cup : खुशी के पल... विश्व विजेता बनते ही मिताली राज ने ट्रॉफी को गले से चिपकाया, बधाई देते समय हुई भावुक-Video

इंडिया की महिला टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। इस खुशी के मौके पर महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ट्रॉफी को गले लगाते हुए भावुक हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


mithali raj hugged trophy celebrated with team after becoming world champion world cup 2025 | Image: Google

ICC Women's Cricket World Cup : भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज वनडे विश्व कप में भारत को मिली जीत की खुशी पर गदगद हो गई हैं। भारत ने 2 नवम्बर रविवार को नवी मुंबई में खेले गए विश्व कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने वो कारनामा कर दिया है, जिसे आज तक किसी अन्य महिला कप्तान ने नहीं किया था।

टीम इंडिया के लिए विश्व विजेता बनाना कितना शानदार और महत्वपूर्ण है, इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत की पूर्व कप्तान मिलती राज टीम इंडिया को बधाई देते और ट्रॉफी को गले लगाते हुए भावुक हो गई। यह जीत सिर्फ मौजूदा टीम के लिए ही नहीं, बल्कि पूर्व खिलाड़ियों के लिए भी किसी सपने से काम नहीं है।

जीत के बाद मिताली राज ने क्या कहा?

विश्व विजेता बनाने के बाद भारतीय महिला टीम को अन्य खिलाड़ियों की तरह भारतीय महिला की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बधाई दी है। जीत के बाद मिताली राज ने कहा 'मैं इस जीत पर काफी खुश और भावुक हूं कि आखिरकार भारत महिला विश्व कप जीतने में सफल रहा है। ये ऐसी चीज थी जिसका सभी को सालों से इंतजार था'।

मिताली राज ने दो बार फाइनल में जगह बनाई थी

टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज की कप्तानी में भारत ने दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल मे जगह बनाई थी, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने वो कारनामा कर दिया है, जिसे आज तक किसी अन्य ने नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W Final 2025: भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता विश्व कप

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 08:17 IST