अपडेटेड 12 February 2025 at 09:54 IST
ऑस्ट्रेलिया पर संकट! आधा दर्जन खिलाड़ी हो गए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, टीम में कई चौंकाने वाले नाम
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।
Australia Champions Trophy 2025 Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दुनियाभर के फैंस का जोश हाई है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इस बीच ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। ताजा अपडेट ये है कि स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारणों से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
मिचेल स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई और स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं, जिसमें रेगुलर कप्तान पैट कमिंस का नाम शामिल है। बुधवार (12 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया है जिसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 6 स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की कमान उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ संभालेंगे। कंगारुओं के लिए सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि वो जिन 3 तेज गेंदंबाजों के बल पर किसी भी टीम को हराने का दम रखते हैं, वो तीनों चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। हम बात कर रहे हैं पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी की। ये तीनों स्टार गेंदबाज बाहर हो गए हैं। इनके अलावा स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले ODI से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। वहीं, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन भी चोट के कारण आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
किसपर रहेगा गेंदबाजी का दारोमदार?
पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी डिपार्टमेंट में वो धार नहीं नजर आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सीन एबॉट और नाथन एलिस के कंधों पर रहेगी। वहीं स्पिन में एडम जम्पा अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जायसवाल की भी टीम से छुट्टी, इन 2 खिलाड़ियों की हुई एंट्री
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 09:54 IST