अपडेटेड 3 April 2024 at 13:29 IST
टी20 क्रिकेट में हुई माइकल ब्रेसवेल की वापसी, अब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में करेंगे कप्तानी
पाकिस्तान के खिलाफ शुरु होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को न्यूजीलैंड का कप्तान नियुक्त किया है।
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त होने के कारण पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को कप्तान नियुक्त किया है। यह पहला अवसर होगा जबकि 33 वर्षीय ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे।
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, जबकि आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टिम साउदी के नाम पर विचार नहीं किया गया। चोटिल होने के कारण ब्रेसवेल पिछले साल मार्च से बाहर थे। उन्होंने दो साल पहले ही अपना पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक केवल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
पहला मुकाबला 18 अप्रैल को रावलपिंडी में
न्यूजीलैंड की टीम में पिछले साल टी20 विश्व कप में खेलने वाले सात खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा टीम में बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और तेज गेंदबाज विल ओ'रूर्के के रूप में दो नए चेहरे भी शामिल हैं। सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की टीम में रहेंगे ये खिलाड़ी
टीम इस प्रकार है: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओरूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 3 April 2024 at 13:29 IST