अपडेटेड 25 October 2024 at 09:25 IST
'इसे हिंदी आती है मुझे क्या पता', सुंदर को पंत ने गजब फंसाया, फिर बचने के लिए दिया ये जवाब- VIDEO
IND vs NZ: पुणे टेस्ट के दौरान मैदान पर ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के बीच एक मजाकिया किस्सा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है
IND vs NZ Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। पुणे टेस्ट के दौरान मैदान पर ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के बीच एक मजाकिया किस्सा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए जिसमें से एक बदलाव वॉशिंगटन सुंदर का कुलदीप यादव की जगह लेना था। वॉशिंगटन ने इस मौके को भुनाते हुए 59 रन रन देखकर कीवियों के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना किया। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऋषभ पंत की चाल पड़ी उल्टी
दरअसल हुआ ये कि न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 78वें ओवर में ऋषभ पंत वॉशिंगटन सुंदर को कुछ सलाह देते हुए दिखे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत सुंदर को सलाह देते हुए कह रहे होते हैं कि वॉशी इसको आगे डाल सकता है…। उस वक्त स्ट्राइक पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल रहते हैं।
एजाज पटेल ने पंत और सुंदर के प्लान पर फेरा पानी
आपको बता दें कि जाज भारतीय मूल के हैं और वह अच्छे से हिंदी को समझते हैं। सुंदर-पंत की बातचीत को एजाज ने पूरी तरह समझ लिया और इसी वजह से उन्होंने आगे निकलकर चौका जमाया। एजाज ने जब सुंदर की गेंद पर चौका जमा दिया तो पंत कहने लगते हैं कि, “मेरे को क्या पता था कि इसे हिंदी आती होगी।” पंत की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वॉशिंगटन सुंदर ने फेंका शानदार स्पेल
पंत की ये एडवाइस उन्हीं पर उल्टी पड़ गई और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने शानदार बाउंड्री लगा दी। वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23.1 ओवर के स्पेल में सिर्फ 59 रन खर्च करते हुए 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंका। सुंदर की घूमती गेंदों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। वॉशिंगटन को दूसरे छोर से आर अश्विन का अच्छा साथ मिला और उन्होंने भी 3 विकेट अपनी झोली में डाले।
पुणे टेस्ट के पहले दिन का हाल
बता दें कि पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 259 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें- आखिर मैदान पर ऐसा क्या हुआ? अनुष्का को बताते ही रोने लगे विराट कोहली, पुणे टेस्ट के बीच बड़ा खुलासा | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 09:25 IST