अपडेटेड 6 February 2025 at 16:41 IST
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में भूचाल! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास का फैसला, लिखा भावुक पोस्ट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया है।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने जिन्हें हम 'हल्क' के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। मार्कस स्टोइनिस को अब सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखा जा सकेगा।
स्टोइनिस के अचानक लिए गए इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गई है। उसकी टीम पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी।
स्टोइनिस ने अचानक लिया संन्यास का फैसला
हाल ही में मार्कस स्टोइनिस को SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, जहां वह हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गए और उनके खेलने संशय है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्टोइनिस के वनडे छोड़ने से हंगामा मच गया है।
संन्यास के बाद क्या बोले स्टोइनिस?
स्टोइनिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए हुए बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना अविश्वसनीय सफर रहा और इसके लिए मैं आभारी हूं। अपने देश का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यहां फैसला करना आसान नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है।’
स्टोइनिस ने कहा, ‘‘रॉन (मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाऊंगा।’
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किले
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टखने की समस्या से जूझ रहे हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है। इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी साइड स्ट्रेन से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 15:53 IST