अपडेटेड 6 February 2025 at 13:53 IST
IND VS ENG 1st ODI: कोहली बाहर, टीम इंडिया के इन दो धाकड़ प्लेयर्स ने किया डेब्यू; रोहित के पास द्रविड़ को पछाड़ने का मौका
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND VS ENG 1st ODI: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दाएं घुटने में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद वनडे में वापसी किया है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर हर्षित राणा भारत की तरफ से वनडे में डेब्यू किया।
आपको बता दें कि 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। गौतम गंभीर ने यशस्वी को, वहीं मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को डेब्यू कैप दी। हर्षित को हाल में टी20 सीरीज के दौरान पुणे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर खेलने का मौका मिला था। जहां उन्होंने मैच को पलट दिया। भारत ने इस मुकाबले को 15 रनों से जीता और सीरीज 1-3 से अपने नाम की। हर्षित राणा शुक्रवार (31 जनवरी) को मैच में शिवम दुबे की जगह मैदान में उतरे थे।
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
रोहित शर्मा के पास नागपुर वनडे में इतिहास रचने का मौका है। यदि वे शतक लगाते हैं तो यह उनके लिए एक शानदार उपलब्धि होगी। वर्तमान में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। भारत के खिलाड़ियों में वे संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 48 शतक दर्ज हैं जो महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बराबर है। यदि रोहित शर्मा शतक बनाते हैं तो वे द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें उनके शतकों की संख्या 49 हो जाएगी।
Advertisement
भारत और इंग्लैंड का वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 107 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। तीन मैच टाई रहे हैं और दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। इस रिकॉर्ड के आधार पर भारत इंग्लैंड पर भारी पड़ता है।
Advertisement
ये है भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटीकपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 13:53 IST