अपडेटेड 25 January 2025 at 11:57 IST
ट्रॉफी जीतकर तो दिखाओ... कुलदीप यादव ने RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, कोहली को तीर की तरह चुभेगी ये बात
कुलदीप यादव ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आरसीबी को ट्रॉफी की जरूरत है, गोलकीपर की नहीं।
आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अभी डेढ़ महीने का वक्त बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से मेगा इवेंट को लेकर फैंस का जोश हाई है। IPL टीमों को लेकर फैंस का आपस में बहस होना तो आम बात है, लेकिन इस बार पंगा फैंस का नहीं बल्कि भारतीय स्टार खिलाड़ी का हुआ है। जी हां, टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आए थे, यहां एक RCB फैन ने उनसे ऐसा सवाल किया, जिसपर वो तिलमिला गए और गुस्से में अटपटा जवाब दिया। यूं कहें कि कुलदीप यादव ने अपनी पहली ट्रॉफी के लिए तरस रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया तो गलत नहीं होगा।
सोशल मीडिया पर चैट सेशन के दौरान एक फैन ने कुलदीप यादव से RCB में शामिल होने को कहा। फैन की डिमांड थी कि कुलदीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में गोलकीपर का रोल निभाए। इस सवाल का जवाब देते हुए चाइनामैन स्पिनर ने जो कहा वो वायरल है।
'RCB को गोलकीपर नहीं ट्रॉफी की जरूरत'
कुलदीप यादव ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आरसीबी को ट्रॉफी की जरूरत है, गोलकीपर की नहीं। उनके इस जवाब के बाद RCB के कट्टर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल करने लगे। मामला को ठंडा करने के लिए कुलदीप यादव ने एक मजाकिया पोस्ट भी किया।
भारत के स्टार स्पिनर ने अपने X हैंडल पर लिखा, ''चिल यार आरसीबी फैंस, ट्रॉफी आपकी ही है, पर मैं गोलकीपर नहीं हूं।''
RCB को पहली ट्रॉफी की तलाश
बता दें कि आईपीएल के 17 सीजन हो चुके हैं लेकिन स्टार खिलाड़ियों की भरमार होने के बावजूद RCB की टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। 17 सालों से विराट कोहली इस टीम का हिस्सा हैं लेकिन आईपीएल ट्रॉफी उठाने का उनका सपना अभी भी अधूरा है। बात करें कुलदीप यादव की तो आईपीएल 2025 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। दाएं हाथ के स्पिनर ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेले हैं और 27.47 की औसत से 87 विकेट चटकाए हैं।
इसे भी पढ़ें: U19 Womens T20 World Cup: खून में क्रिकेट... पिता ने भारत से 'छीना था' वर्ल्ड कप, अब बेटी मचा रही गदर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 11:57 IST