अपडेटेड 25 January 2025 at 09:26 IST
U19 Womens T20 World Cup: खून में क्रिकेट... पिता ने भारत से 'छीना था' वर्ल्ड कप, अब बेटी मचा रही गदर
हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान की, जिनकी बेटी अब सिर्फ अपने पिता का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर रही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

U19 Womens T20 World Cup: मलेशिया में चल रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं और तीनों में धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है। अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस लिस्ट में श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी लिमांसा तिलकरत्ने का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। दिलचस्प बात ये है कि लिमांसा के खून में ही क्रिकेट है, क्योंकि उनके पिता श्रीलंकाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी रह चुके हैं।
हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान की, जिनकी बेटी अब सिर्फ अपने पिता का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर रही है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में लिमांसा तिलकरत्ने का प्रदर्शन कमाल का रहा है। श्रीलंका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में लिमांसा का प्रदर्शन शानदार रहा है।
दिलशान की बेटी मचा रही धमाल
23 जनवरी को श्रीलंका का सामना भारत से हुआ था। इस मुकाबले में भले ही पड़ोसी देश को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तिलकरत्ने दिलशान की बेटी लिमांसा तिलकरत्ने ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। 16 साल की महिला खिलाड़ी ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इससे पहले मेजबान मलेशिया के खिलाफ मैच में लिमांसा ने 2 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने प्रभावित किया और 3.4 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लिमांसा तिलकरत्ने ने अभी तक 3 मैचों में सिर्फ 24 रन लुटाए हैं और 6 विकेट झटके हैं।
दिलशान ने श्रीलंका को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन
बता दें कि खुद तिलकरत्ने दिलशान भी श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। 2014 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने 18 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद कुमार संगाकारा ने 52 रनों की पारी खेलकर भारत के जबड़े से वर्ल्ड कप छीन लिया।
Advertisement
तिलकरत्ने दिलशान का क्रिकेट करियर
बता दें कि स्टार ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 T20I खेला। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका योगदान सबसे अच्छा रहा और उन्होंने 10 हजार से अधिक रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 154 विकेट भी हैं। तिलकरत्ने दिलशान 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे जब श्रीलंका ने फाइनल तक का सफर तय किया था। भारत के खिलाफ मुंबई में हुए फाइनल में उन्होंने 33 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली का अहम विकेट चटकाया था। हालांकि, इस मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम 28 साल बाद वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: अभिषेक शर्मा की चोट ने खोल दी चयनकर्ताओं की पोल! नहीं है कोई रिप्लेसमेंट, कौन करेगा ओपनिंग?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 09:26 IST