अपडेटेड 8 November 2024 at 13:55 IST

गॉफ़ को हराकर क्रेजिसिकोवा डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफ़ाइनल में, स्वियातेक बाहर

बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने कोको गॉफ को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

Follow :  
×

Share


Barbora Krejcikova returns a shot to Elena-Gariela Ruse, of Romania, during the first round of the U.S. Open tennis championships in New York | Image: AP

बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने कोको गॉफ को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक जीत दर्ज करने के बावजूद वर्ष के इस अंतिम टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

क्रेजिसिकोवा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम खिलाड़ी है। शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका, झेंग किनवेन और गॉफ पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी थी।

विंबलडन चैंपियन क्रेजिसिकोवा ऑरेंज ग्रुप में शीर्ष पर रही और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला झेंग से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में गॉफ पर्पल ग्रुप विजेता सबालेंका से भिड़ेंगी। स्वियातेक ने डारिया कसाटकिना को एक घंटे से भी कम समय में 6-1, 6-0 से हराया, लेकिन गॉफ की क्रेजिसिकोवा पर जीत से ही वह ऑरेंज ग्रुप से आगे बढ़ पाती।

ये भी पढ़ें- किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 13:55 IST